Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
Khategaon Ki News: खातेगांव पुलिस ने वाहन चोऱो को वाहन के साथ किया गिरफ्तार Khategaon News: अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी का पूजन कर की महा आरती Dewas News: ग्राम बालोदा नव मतदाताओं को पुष्पमाला पहनाकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित, दिलाई मतदात... Khategaon News: सतुआ अमावस्या पर लाखो भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी Khategaon News: Khategaon विधानसभा में 69.14 प्रतिशत हुआ मतदान, 01 लाख 63 हजार 691 मतदाताओं ने किया ... Khategaon News: हम नामदार नहीं, कामदार बने-समाजसेवी शिवप्रसाद वर्मा Khategaon: शिवराज मामा के विदिशा संसदीय क्षेत्र में हड़कंप प्रभावित किसानों ने किया मतदान का बहिष्का... Khategaon News: दिव्यांगता मतदान कराने में बाधा नहीं - श्री विमल गोस्वामी Khategaon News: खातेगांव विधानसभा मे मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचे Khategaon News: खातेगांव में 7 आदर्श केन्‍द्र बनाये गये

Harda Samachar – स्वरोजगार योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित

Harda Samachar – सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग श्री के.एल. उरिया ने मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना, स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किये है। सहायक संचालक श्री उरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत केवल नवीन उद्यमों की स्थापना के लिये मदद दी जाती है।

इस योजना में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण आवेदकों को उद्योग इकाई के लिये 1 लाख से 50 लाख रूपये तक की परियोजनाएं तथा सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय के लिये 1 लाख से 25 लाख रूपये तक की परियोजना स्वीकृत की जाती है। योजना के तहत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित ऋण पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान दिया जाएगा।

इसी प्रकार स्वरोजगार योजना के तहत सभी प्रकार के नवीन स्वरोजगार की स्थापना के लिये मदद दी जाती है। इस योजना में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदकों को स्वरोजगार के लिये 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक की परियोजनाओं के लिये ऋण स्वीकृत किया जाता है। योजना के तहत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्राहियों कि बैंक द्वारा वितरित ऋण पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान दिया जाएगा, शैक्षणिक योग्यता संबंधी कोई अनिवार्यता नहीं है।
सहायक संचालक श्री उरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में 51 जातियों को विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के रूप में चिन्हित किया गया है। इस समुदाय के लिये मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना लागू की गई है।

योजना के तहत अधिकतम 1 लाख रूपये तक का ऋण सभी तरह के परम्परागत व नवीन व्यवसाय हेतु उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्रहियों को 1 लाख रूपये के ऋण पर 25 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 20 हजार रूपये एवं 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है। उन्होने बताया कि इन सभी स्वरोजगार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन एवं योजना की विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 52 में संचालित सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से कार्यालय समय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.