Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
Harda Ki News: हरदा शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, मलेरिया से बचाव के उपाय करें Today Harda Mandi Bhav – आज के कृषि उपज मंडी हरदा के भाव (दिनांक 20अप्रैल 2024) Harda Samachar: 23 अप्रैल को कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। Harda Samachar: कलेक्टर श्री सिंह ने निर्धारित प्रावधानों का पालन न करने वाले 2 स्कूलों पर 2 - 2 लाख... Harda News: मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी मदिरा दुकानें, DM ने शुष्क दि... Today Harda Mandi Bhav – आज के कृषि उपज मंडी हरदा के भाव (दिनांक 19 अप्रैल 2024) Harda Mandi Bhav – आज के कृषि उपज मंडी हरदा के भाव (दिनांक 18 अप्रैल 2024) Harda News : खुले नलकूप, बोरवेल व ट्यूबवेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कराएं Harda News : जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल कराने की कार्यवाही शुरू करें Harda News : मोरगढ़ी चेक पोस्ट पर बोलेरो वाहन से 1.43 लाख रुपए नकद जब्त

Harda News : PM मोदी ने रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया

Harda News : PM श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अनेक रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान उन्होने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड़ ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री डी.डी. उइके, विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रजीत महेन्द्र खनुजा, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व रेल्वे अधिकारी मौजूद थे।

सांसद श्री उइके ने इस अवसर पर कहा कि आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में रेल्वे इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक नया युग प्रारम्भ हुआ है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। गत वर्षों में करोड़ों गरीब परिवारों को पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला है। करोड़ों परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन और स्वच्छ शौचालय की सौंगात मिली है। देश के करोड़ों बेरोजगार नागरिकों को मुद्रा योजना व अन्य रोजगारमूलक योजनाओं में ऋण व अनुदान की सुविधा मिलने से उनके परिवार के आर्थिक स्तर में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

इस दौरान प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उमें जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के पाँच-पाँच स्टेशन शामिल हैं। पुनर्विकास के लिए चयनित स्टेशनों में हरदा जिले के खिरकिया सहित सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.