Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
Dewas Ki News: DM श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित Khategaon Ki News: देवास जिले में फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 16 पटवारियों क... Khategaon Ki News: खातेगांव अनुभाग में बिना मुंढेर के कुएं होने पर 09 एफआईआर दर्ज Bhopal Ki News: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल सुनहरी बाग संस्कार केंद्र में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कें... Khategaon Ki Khabar: दिनांक 19 मई को सुबह 7 बजे से बिजली दोपहर 11 तक गुल रहेगी Khategaon Ki News: रुक्मणी विवाह प्रसंग पर नम हुई आंखें, यजमान परिवार सहित श्रद्धालुओं ने किया कन्या... Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 16 मई 2024) Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 15 मई 2024) Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 14 मई 2024) Khategaon Ki Khabar: एमराल्ड स्कूल खातेगांव का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

Khategaon News: अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी का पूजन कर की महा आरती

प्रदीप साहू,Khategaon News: भगवान विष्णु के छटवे अवतार परशुराम जी के अवतरण दिवस पर परशुराम जयंती का आयोजन परशुराम ग्रुप Khategaon की ओर से परंपरा अनुसार भगवान परशुराम आश्रम तुरनाल पहुंचकर भगवान परशुराम जी की आरती पूजन का प्रकट उत्सव मनाया।

Khategaon News

Khategaon विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा तट पर ग्राम तुरनाल स्थित है जहां पर भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का पिंडदान किया था हजारों वर्षों के पश्चात भी आज वह पिंडदान उसे स्थान पर स्थापित है। इसी ग्राम में भगवान परशुराम जी का मंदिर आश्रम परिसर में बना हुआ है। जहां प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परशुराम ग्रुप के पदाधिकारी एवं अन्य समाज भगवान परशुराम के भक्त वहां पर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का पूजन अभिषेक कर बाबा महादेव का आशीर्वाद लिया ।

परशुराम भगवान की महा आरती की। परशुराम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेंद्र पुरोहित भविष्य शर्मा राजेश दुबे कमलेश पटेल सरपंच मनोज जोशी मनोज चौबे राजेश जोशी विजय शर्मा सहित अनेक भक्ति श्रद्धालुओं ने आश्रम परिसर पहुंचकर भगवान परशुराम का प्रकट उत्सव मनाया।

शासन प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है पांच लड्डु तुरनाल

Khategaon जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम तुरनाल आता है। जहां हजारों वर्ष पहले भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का श्राद्ध कर पिंडदान किया था। मां नर्मदा के गोद में आज भी यह स्थान सुरक्षित है वर्षों के बाद भी भगवान परशुराम के द्वारा जो पिंडदान किए थे अवशेष के रूप में आज भी वहां पर स्थापित है।

Khategaon News

लेकिन इतने पवित्र स्थान की शासन प्रशासन के द्वारा कोई खेर खबर नहीं है इस कारण यह स्थान रेत माफियाओं की भेंट चढ़ गया है जहां पर रेत का खनन होता है इस कारण यहां पर गंदगी का आलम भी बना हुआ है । आखिर क्यों नहीं इस और ध्यान दे पा रहा है शासन प्रशासन । जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान दलाई लामा जैसे संत महात्मा इस भूमि पर पहुंचे थे लेकिन आज तक इस क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है। इसी क्षेत्र पर दादाजी धूनी वाला दरबार शामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई भी पहुंचे।

मध्य प्रदेश एवं देश की जानी-मानी हस्तियां धीरूभाई अंबानी अमिताभ बच्चन एवं दिल्ली के एक प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य भी अपने माता-पिता का पिंडदान करने जहां पर पहुंचे थे लेकिन आज तक इस स्थान का विकास नहीं हो पाया नागरिकों ने शासन प्रशासन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है की पांच लड्डू पर पवित्र मंदिर बनाया जाए और हजारों वर्षों से जहां पर भगवान परशुराम जी की निशानी पिंडदान आज भी स्थापित है उसे सुरक्षित किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.