Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
Dewas Ki News: DM श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित Khategaon Ki News: देवास जिले में फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 16 पटवारियों क... Khategaon Ki News: खातेगांव अनुभाग में बिना मुंढेर के कुएं होने पर 09 एफआईआर दर्ज Bhopal Ki News: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल सुनहरी बाग संस्कार केंद्र में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कें... Khategaon Ki Khabar: दिनांक 19 मई को सुबह 7 बजे से बिजली दोपहर 11 तक गुल रहेगी Khategaon Ki News: रुक्मणी विवाह प्रसंग पर नम हुई आंखें, यजमान परिवार सहित श्रद्धालुओं ने किया कन्या... Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 16 मई 2024) Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 15 मई 2024) Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 14 मई 2024) Khategaon Ki Khabar: एमराल्ड स्कूल खातेगांव का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

Khategaon News: सतुआ अमावस्या पर लाखो भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी

Khategaon से प्रदीप साहू की रिपोर्ट, Khategaon News: मध्य प्रदेश की जीवनदायनी पूर्ण सलिला मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में सतुआ, अमावस्या के पावन पर्व पर अल सुवह बजे से सिद्धनाथ ,रिध्दनाथ घाट, ,सिध्दनाथ घाट ,नागर घाट,पर लाखो भक्तो नेे पुण्य सलिला मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई एवं परिक्रमा वासी को सत्तू का दान कर भगवान सिद्धनाथ व रिध्दनाथ महादेव पर जल चढा कर पूजन किया।

कथा का आयोजन किया गया।

दादाजी धूनी वाला दरबार श्याम भाई Bhopal के साधन संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में जगदीश साहू Sehore परिवार की ओर से नर्मदा तत्काल भगवान सत्यनारायण की व्रत कथा का आयोजन किया गया जहां मां नर्मदा के तट पर सातवा अमावस्या पर यह पुनीत आयोजन किया गया ।

बार बार जाम की स्थिति बनती रही।

बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग 59A पर दो पहिया एबं चार पहिया वाहन पहुंचने से बार बार जाम की स्थिति बनती रही । इस दौरान नर्मदा भक्तों द्वारा नर्मदा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए संस्था भगवान के द्वारा विधायक आशीष शर्मा के मार्गदर्शन प्रति अमावस्या इस अमावस्या पर भी भंडारे का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

श्रीखंड एवं पोहे की महा प्रसादी का वितरण किया।

इसी प्रकार पुलिस थाने के सामने साहू समाज धर्मशाला नेमावर पर साहू समाज Khategaon कन्नौद के सामाजिक बंधुओ के द्वारा नर्मदा भक्तों के लिए श्रीखंड एवं पोहे की महा प्रसादी का वितरण किया गया। नर्मदा सेवा समिति के अध्यक्ष धीरज साहू ने सभी सामाजिक बांधों के प्रति आभार व्यक्त किया।

गोताखोर एवं पुलिस दल मुस्तैद दिखाई दिया।

भारी भीड़ भाड़ के चलते पुलिस गोताखोर एवं पुलिस दल मुस्तैद दिखाई दिया । नेमावर थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यवस्थाओं में जुटी रहे। नेमावर नगर परिषद टीम भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता को लेकर जुटी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.