Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
Dewas Ki News: DM श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित Khategaon Ki News: देवास जिले में फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 16 पटवारियों क... Khategaon Ki News: खातेगांव अनुभाग में बिना मुंढेर के कुएं होने पर 09 एफआईआर दर्ज Bhopal Ki News: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल सुनहरी बाग संस्कार केंद्र में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कें... Khategaon Ki Khabar: दिनांक 19 मई को सुबह 7 बजे से बिजली दोपहर 11 तक गुल रहेगी Khategaon Ki News: रुक्मणी विवाह प्रसंग पर नम हुई आंखें, यजमान परिवार सहित श्रद्धालुओं ने किया कन्या... Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 16 मई 2024) Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 15 मई 2024) Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा और टिमरनी के भाव (दिनांक 14 मई 2024) Khategaon Ki Khabar: एमराल्ड स्कूल खातेगांव का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

Khategaon News: खातेगांव विधानसभा मे मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचे

प्रदीप साहू, Khategaon News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम में तृतीय चरण में लोकसभा क्षेत्र 18-विदिशा के लिए देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में आज 07 मई को मतदान होगा।

मतदान केन्‍द्रों के लिए बस से रवाना किया।

मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए Khategaon विधानसभा में मतदान दलों को शासकीय महाविद्यालय खातेगांव से मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्‍द्रों के लिए बस से रवाना किया। सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापित द्वारा पूरे समय उपस्थित रह कर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

सफलतापूर्वक मतदान कराने के लिए शुभकामनाएं दीं।

मतदान दलों को रवाना करने जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति Khategaon एसडीएम प्रिया चंद्रावल एसडीओपी पुलिस केतन अडलक, जनपद सीईओ केपी राजोरिया, तहसीलदार खातेगांव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी पहुंचे, जिला पंचायत सीईओ प्रजापति एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने मतदान दलों से संवाद कर उन्हें सफलतापूर्वक मतदान कराने के लिए शुभकामनाएं दीं।

और बसों में पहुंचकर मुलाकात करते हुए शांतिपूर्ण मतदान कर कर आने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर मतदान दल पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ बसों में सवार होकर अपने-अपने रूट पर निकले समाचार लिखे जाने तक सभी मतदान दल मतदान केदो पर पहुंच चुके थे।

मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये एक-एक टेबल लगाई गई, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें। मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी। सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.