Khategaon Ki News: खातेगांव पुलिस ने वाहन चोऱो को वाहन के साथ किया गिरफ्तार
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: थाना Khategaon पुलिस के द्वारा वाहन चोरी करने वाली गेंग को गिरफ्तार कर 9 मो0सा0 जप्त की गई। वाहन चोरियो की घटनाओ को रोकने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा था।
इसी तारतम्य मे थाना Khategaon मे भी विगत कुछ समय मे हुई मो0सा0 चोरी की घटनाओ को ट्रेस करने के लिये श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) कन्नौद, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय कन्नौद के मार्गदर्शन मे थाना स्तर पर एक टीम गठीत की गई जो अज्ञात वाहन चोरो की लगातार तलाश पतारसी कर रही थी,
उक्त टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगारचोली थाना सिद्धीकगंज जिला सीहोर का रहने वाला ताहिर पिता नोशाद खान जाति मेवाती जिसकी रिस्तेदारी चुना भट्टी खातेगॉव मे है जो Khategaon आता जाता रहता है जिसकी गतिविधिया संदीग्ध है मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम को सिंगारचोली रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा ताहिर पिता नोशाद खान को उसके सिंगारचोली स्थित निवास से अभिरक्षा मे लिया गया जिससे सख्ती से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी गब्बर उर्फ आसिफ पिता भूरा खान उम्र 24 साल नि0 सिंगारचोली के साथ खातेगॉव मे एवं अन्य स्थानो पर मो0सा0 चोरी की घटना करना बताया।
ताहिर खॉन के साथी गब्बर उर्फ आसिफ को भी पुलिस टीम द्वारा सिंगारचोली से अभिरक्षा मे लिया गया दोनो से प्रथक प्रथक पुछताछ मे जानकारी मिली कि इनके द्वारा जो मो0सा0 चोरी की गई है इनमे से कुछ मो0सा0 शफिक मेकेनिक नि0 अतवास थाना सतवास को भी दी गई है।
उक्त दोनो आरोपीयो की निशादेही से शफिक नि0 अतवास को गिरफ्तार किया गया शफिक ने पुछताछ मे तीन मो0सा0 शाकिर नि0 अतवास को देना बताया उक्त चारो आरोपीयो के कब्जे से कुल 9 मो0सा0 किमती करीब 6 लाख रुपये की विधिवत रुप से जप्त की गई है। अन्य प्रकरणो मे भी उक्त आरोपियो से पुछताछ की जा रही है।
जप्त वाहन की सूची
क्र मो0सा0 प्रकार रजिस्ट्रेशन नम्बर इंजन नम्बर चेचिस नम्बर रिमार्क
1 हिरो स्पलेण्डर एमपी 41 जेडसी 1888 . MBLHAW 239P505594 अपराध क्रमांक 280/2024
2 हिरो स्पलेण्डर एमपी 41 एमडब्ल्यु 5692 HA10ER4 HE89356 घीसे हुए अपराध क्रमांक 310/2024
3 हिरो एचएफ डिलक्स एमपी 41 जेड ए 7084 MBLHAW 146N5E07631 अपराध क्रमांक 313/2024
4 हिरो स्पलेण्डर एमपी 41 एम क्यु 2776 MBLHA 12AMDHE33249 अपराध क्रमांक 314/2024
5 हिरो स्पलेण्डर . 01K20023257 धारा 41(1-4) 102 जा0फौ
6 हिरो एफ एफ डिलक्स – घीसे हुए घीसे हुए धारा 41(1-4) 102 जा0फौ
7 हिरो एफ एफ डिलक्स – HA11EMKH C10836 MBLHAC027 KHC10069 धारा 41(1-4) 102 जा0फौ
8 हिरो एफ एफ डिलक्स – HA11EMJ 4A03611 MBLHA7157 J4A03705 धारा 41(1-4) 102 जा0फौ
9 हिरो एफ एफ डिलक्स – HA11EPJ9B14984 MBLHAR051 J9B15528 धारा 41(1-4) 102 जा0फौ
सूची आपराधिक रिकार्ड
(1) ताहिर पिता नोशाद खान जाति मेवाती उम्र 24 साल नि0 सिंगारचोली थाना सिद्वीकगंज जिला सीहोर
क्र थाना अप0 क्रमांक धारा
1 सिद्धीकगंज 201/2022 379 भा0द0वि0
(2) गब्बर उर्फ आशिफ पिता भूरा खॉन मेवाती उम्र 24 साल नि0 सिंगारचोली थाना सिद्वीकगंज जिला सीहोर
क्र थाना अप0 क्रमांक धारा
1 सिद्धीकगंज 196/2020 294 323 506 34 भा0द0वि0
(3) शफिक पिता शहीद शाह जाति फकिर उम्र 32 साल नि0 ग्राम अतनास थाना सतवास
क्र थाना अप0 क्रमांक धारा
1 काटाफोड़ 293/2023 379 411 भा0द0वि0
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उप निरीक्षक अजय डोड, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक यतीश तिवारी, गजेन्द्र राजपुत, ओम प्रकाश पाटील, रविन्द्र तोमर, आरक्षक सुमित एवं मनमोहन एवं एसएएफ आरक्षक आनंद जाट की सराहनीय भुमिका रही है। जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय देवस द्वारा उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।