Harda News – सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें : कलेक्टर
Harda News – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रति सप्ताह अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं की सेफ्टी ऑडिट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 फरवरी को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। इस अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है, वे जिम्मेदारी के साथ सौंपे गये कार्यों को पूर्ण करें। बैठक में उन्होने औचक निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई के निर्देश सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा को दिये। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जिले के पेट्रोल पम्पों व खाद्य प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये।