Breaking
18 Jul 2025, Fri

Harda News – कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की

Harda News - Collector Shri Singh reviewed the works of Women and Child Development Department

Harda News – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि जिन आंगनवाड़ियों के शासकीय भवन नहीं बने है, उनके भवन निर्माण के लिये शासन को प्रस्ताव भेजें।

उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र की तरह संचालित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि एसडीएम से समन्वय कर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनका पालन सुनिश्चित करें। सांझा चूल्हा का प्रॉपर संचालन करें, जहां भोजन बन रहा है वहां साफ सफाई रहे, इस बात का ध्यान रखें। सेक्टर सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित योजना व गतिविधियों जानकारी रखें। उन्होने निर्देशित किया कि यदि आपके क्षेत्र में कोई कुपोषित बच्चा पाया जाता है तो उसे तत्काल पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *