Breaking
8 Sep 2025, Mon

Harda Ki News : मतदाता जागरुकता पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

Harda Ki News : 13 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में किया गया । कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में स्वीप गतिविधी जिले में चलाई जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा एवं नोडल स्वीप श्री रोहित सिसोनिया द्वारा ईवीएम 11 की कप्तान कनक सोलंकी एवं पूरी टीम से परिचय प्राप्त किया गया।

वीवीपीएट 11 की कप्तान सलमा खान एवं समस्त टीम से परिचय प्राप्त किया गया। उसके बाद टॉस कराई गई। वीवीपीएट 11 ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा उपस्थित सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। ईवीएम इलेवन ने पहले वेटिंग करते हुऐ कुल 6 ओवर में 83 रन बनाए। जवाब में वीवीपीएट 11 द्वारा कुल 21 रन ही बना पाई।

ईवीएम 11 की खिलाड़ी हेमलता को सर्वाधिक 42 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका आधिकारी हरदा, श्री रजनीश शुक्ला जिला पंचायत से व महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा कमेंट्री श्री रामनिवास जाट शिक्षा विभाग द्वारा की गई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *