विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी एवं मातृ शक्तियों का शौर्य पथ संचलन
डाक बंगला मैदान से कदमताल मिलाकर निकली दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्तिय बहनें
प्रदीप साहू, खातेगांव: नगर खातेगांव में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्तियों का शौर्य पथ संचलन निकला। डाक बंगला मैदान से पथ संचलन की शुरुआत हुई, जिसमें अधिक संख्या में दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्तियों बहनें शामिल हुई। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों से पूरा संचलन मार्ग गूंज उठा।
संचलन मार्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारीयों बहनों ने बताया कि दुर्गा वाहिनी बहनों को समाज के बीच में जाकर कार्य करना, स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा करना है। साथ ही लव जिहाद जैसी घटनाओं के प्रति भी बहनों को सजक करना। संचलन मार्ग पर दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों का राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक एवं रहवासी संगठनों ने स्वागत किया।
शौर्य संचलन डाक बंगला मैदान से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः डाक बंगला मैदान में समापन हुआ। संचलन में प्रांत, विभाग जिला, प्रखंड, खंड एवं मोहल्ला स्तर तक की बहनों ने सहभागिता रही। संचलन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय मातृशक्ति सहसंयोजीका सरोज सोनी, पूर्ण कालीक दिव्या पाटीदार , विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष अंजना राजावत, विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका कीर्ति योगी , मातृशक्ति नगर संयोजिका अमृता चौहान, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका मुस्कान गंगराड़े, एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कन्नौद मालवा प्रांत के समस्त जिला एवं नगर टोली का विशेष योगदान रहा।