मध्य प्रदेश
एमबीबीएस परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले छात्रों को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे सम्मानित
प्रदीप साहू: खातेगांव विधानसभा का नाम किया रोशन प्रियांश जोशी सतीश जोशी नेमावर का एमबीबीएस में चयन पूर्व पार्षद अनुराधा जोशी के पुत्र का चयन, स्नेहीजनों ने दी बधाईखातेगांव। देवास जिले के अंतिम छोर पर मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में नेमावर नगर परिषद की पूर्व पार्षद अनुराधा सतीश जोशी के पुत्र प्रियांश जोशी का एमबीबीएस में चयन।
प्रियांश जोशी अनुराधा सतीश जोशी 12th क्लास में बायो सब्जेक्ट से 93% से पास किया साथ ही नेट की भी तैयारी करी और पहले ही बार में नीट की परीक्षा में 555 अंक प्राप्त कर श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज सीहोर में एमबीबीएस के लिए चयनित हुआ और मेघावी छात्र योजना के अंतर्गत 100% स्कॉलरशिप प्राप्त कीयोजना के अंतर्गत 15 लाख 20000 सालाना सरकार कॉलेज को इस छात्र के लिए देगी।