Timarni: मां के जन्मदिन पर पौधा रौपण किया
Timarni/संवाददाता अमित बिल्ये: एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला हरदा विकासखंड टिमरनी के द्वारा संचालित सुकनी नगर विकास प्रस्फुटन समिति और विकासखंड समन्वयक अनुपम भारद्वाज और नवाकुर संस्था के नेतृत्व में पौधा रौपण किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौरसिया के द्वारा बताया गया की एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनुभव पहल है हमारे जीवन में मां का स्थान सर्वोच्च होता है वह अपना संपूर्ण जीवन अपने बच्चों लिए न्यौछावर कर देती है उनके नाम पर एक पौधा लगाकर न केवल हम उन्हें उपहार दे रहे हैं ,बल्कि हम प्रकृति के संरक्षण के लिए अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
हम सभी को यह प्रण लेना है की इस अभियान के तहत एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर हम प्रकृति के संसाधनों का संरक्षण करेंगे इस दौरान नवांकुर संस्था के हरीश गोहिया और समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौरसिया सचिव अकलेश चौरसिया वार्ड पार्षद गुलशन चौरसिया बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।