खारदा में बुखार से तीन युवकों की मौत
गांव में बुखार का नाम सुनकर लोगों में भय
प्रदीप साहू: खातेगांव देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खारदा में पिछले कुछ दिनों से चल रही बीमारियों के कारण एवं बुखार के प्रकोप से तीन युवकों की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है। पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बंडावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन जिस प्रकार की सुविधा गांव में मिलना चाहिए वहां नहीं मिल पा रही है।
देवास जिले के अंतिम छोर पर खरादा ग्राम पंचायत में बुखार से तीन लोगों की मौत का मामला निश्चित ही गंभीर बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है । इधर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अमले को पहुंचकर डेंगू एवं अन्य बीमारियों के सैंपल लिए खातेगांव विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंपा बघेल ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली गांव में स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात किया गया। गांव के युवा विनोद पिता जगदीश कलोता उम्र 28 वर्ष, भीम पिता शंकर लाल गोंड आदिवासी उम्र 24 वर्ष, माखनलाल पिता लखन लाल मेहरा उम्र 28 वर्ष की बुखार के कारण मौत से निश्चित ही गांव में भय का माहौल है। पिछले 15 दिनों में तीन मौत युवाओं की हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग को गांव में पहुंचकर विशेष कैंप लगाकर जिला मुख्यालय से टीम बुलाकर जांच पड़ताल करनी होगी कहीं या बड़ा मामला न बन जाए।
क्या कुछ कहा डॉक्टर ने?
इस संबंध में डॉक्टर चंपा बघेल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आज जांच पड़ताल की गई आठ मैरिज बुखार के मिले हैं लगातार स्वास्थ्य अमला क्षेत्र में कार्य कर रहा है पिछले 15 दिनों में जो मौत हुई है वह अलग-अलग कर्म से हुई है 11 लोगों का सैंपल देवास भेजा गया है वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा लगातार स्वास्थ्य अमला गांव में पहुंचकर कार्य कर रहा है।