ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
ट्रेंडिंग

कलेक्टर ने कन्नौद विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की

प्रदीप साहू, देवास, 25 सितम्‍बर 2024, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कन्नौद विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम कन्नौद श्री प्रवीण प्रजापति, जिला सांख्यकी अधिकारी श्रीमती अर्चना टोकेकर, सीईओ जनपद कन्नौद सुश्री अल्फिया खान, पीएचई, आरईएस विभाग के अधिकारी, ग्राम सचिव, जीआरएस, एडीओ, पीसीओ, नल जल योजना के ठेकेदार उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने विकासखण्‍ड कन्नौद में सांसद निधि, विधायक निधि और मनरेगा के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा कर निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनपद इंजीनियर श्री प्रभात धाकड़ द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण नहीं करने और ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यो की जानकारी नही होने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर संबंधितो पर कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यो में विवाद है तो तहसीलदार और एसडीएम को जानकारी देकर विवाद का हल करें। निर्माण कार्य को लंबित नहीं रखे।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कन्नौद विकासखण्‍ड में ‘’जल जीवन मिशन’’ के तहत किये जा रहे कार्यो की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिये कि नल जल योजना में शतप्रतिशत कार्य होने पर ही योजना हैण्‍ड ओवर लें। योजना हैंड ओवर लेने से पहले चेक कर ले कि खुदी हुई सड़क की मरम्मत अच्छे से होना चाहिए। काला पाईप लगभग तीन फीट नीचे होना चाहिए। नीला पाइप नही दिखना चाहिए, पहले घर से अंतिम घर तक समान प्रेशर से पानी मिल रहा हो तभी योजना हैंड ओवर लें।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि वर्षा के जल के संचय के लिए ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। 04 हजार से ज्यादा आबादी वाली ग्राम पंचायतों में कम से कम 80 घरों और 04 हजार से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतो में कम से कम 50 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। कन्नौद विकासखण्‍ड की ग्राम पंचायतों में मियॉवाकी पद्धती से पौधा रोपण करें। पौधों की सुरक्षा के इंतेजाम किये जाये। आसपास तार फेंसिंग करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि ‘’मेरी शाला सम्पूर्ण शाला’’ अभियान के तहत ग्राम पंचायत माध्‍यमिक स्‍कूलों को गोद ले, जनभागीदारी से स्‍कूलों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करायें। उन्‍होंने कहा कि मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान सभी ग्राम पंचायतों में फरवरी 2025 तक पूर्ण कर लिया जाये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता विकासखण्‍ड की प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में बोरीबंधान कार्य करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में बोरीबंधान का कार्य 15 अक्‍टूबर तक कर लें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए जिन तालाबों में दिसम्बर तक पानी रहता है वहा यूजर्स ग्रुप के माध्यम से एवं निजी खेत तालाबों में मत्स्य पालन के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि मत्‍स्‍य पालन को प्रमोट करें, इससे खेत तालाब बढ़ेगे और पानी का संचय भी होगा। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग कार्य के लिए ई-केवायसी का कार्य किया जाता है, इसलिए पंचायत में जितने भी समग्र आईडी है सभी का ई-केवायसी का कार्य कर लें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि सोयाबीन फसल काटने के बाद एक माह का अभियान चलाएं और जिन खेतों की तार फेंसिंग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के पास लगी है उन्‍हें पीछे करें। जो नहीं मानते हैं पटवारी उनके खेत की नप्‍ती कर फैंसिंग को पीछे करवाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के पास लगी कंटीली तार फेंसिंग से कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने ‘’नल जल योजना’’ की सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश सचिव एवं रोजगार सहायक को दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि पानी को व्‍यर्थ बहाने वालों पर सख्‍ती से कार्यवाही करें। जिस गति से हम पानी का दोहन कर रहे हैं, भविष्‍य में हमें पानी नहीं मिलेगा। इसलिए जल जीवन मिशन के स्‍त्रोतों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये। जल कर की वसूली स्व सहायता समूह के माध्यम से करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि नल जल योजना में जल कर की शत प्रतिशत वसूली करें। एक बार योजना हेण्‍ड ऑवर होने के बाद सारे कार्य संबंधित पंचायत को ही करना है। कर वसूली के पैसों से ही पंचायत को योजना का संचालन करना है। जलकर नहीं वसूलने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जायेगी। जल जीवन मिशन में सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आंगनवाडी और अन्‍य शासकीय भवनों में भी कनेक्‍शन लें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि लोक सेवा ग्‍यारंटी के तहत सचिव लम्बित आवेदनों का निराकरण करें। प्रधानमंत्री आवास सत्यापन में कन्नौद विकासखंड बॉटम में है। सचिव, जीआरएस, एडीओ, पीसीओ, प्रधानमंत्री आवास योजना में 13 बिंदु का सत्यापन करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि शासकीय भवनों पर रूफ टॉप सोलर लगवाना है। विकासखंड के सभी शासकीय भवनों की जानकारी जिला मुख्यालय से भेजे गए फॉर्म में भरकर शीघ्र भेजे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button