ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

शिक्षक गुरु हम जैसे जुगनू को सूर्य बनाने का काम करें उनके सम्मान में होने वाले आयोजन होते हैं श्रेष्ठ : चौधरी

शिक्षक दिवस पर दादाजी सेवा भक्त मंडल द्वारा संत, गुरुजन, शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रदीप साहू, खातेगांव: जहां शिक्षक का सम्मान हो, जहां शिक्षक की बात हो वहां आयोजन अपने आप में बड़ा आयोजन होता है, जो हमारे जीवन के अंधकार को दूर करें, हम जैसे जुगनू को सूर्य बनाने का काम करें ,ऐसे शिक्षक गुरुजनों के सम्मान में होने वाले आयोजन अपने आप में श्रेष्ठ और अनूठे होते हैं । दादाजी धूनी वाला दरबार शामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में आयोजित दादाजी सेवा भक्त मंडल द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन में विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल के निवास पर आयोजित समारोह में दादाजी नाम संकीर्तन के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय कबीर लोक भजन गायक संत देवराज नागर ने दादाजी के स्वरूप का पूजन कर शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिनेश चंद मालवीय राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक, कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक जितेंद्र दुबे विद्यासागर स्कूल,संतोष पाटीदार आईसर ट्रैक्टर शोरूम संचालक की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सर्वप्रथम दादाजी सेवा भक्त मंडल के पर्यावरण प्रेमी रवि शर्मा, पूनम चंद्र बिश्नोई,सुनील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल अंजू अग्रवाल प्रमिला विनोद अग्रवाल ने अतिथि एवं शिक्षक गुरुजनों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संत श्री देवराज नागर ने गुरु वाणी और गुरु महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि देश के अनमोल रतन को तैयार करने का कार्य शिक्षक ही करते हैं शिक्षक गुरु की महिमा का कोई अंत नहीं होता उनकी कृपा से ही हर कार्य संपादित होता है।

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दिनेश चंद्र मालवीय ने कहा कि यदि हम शिक्षक मन में संकल्पित कर लें तो हर कार्य आसान हो सकता है हम सबको पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ राष्ट्र के नवनिर्माण को गति प्रदान करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना ही लक्ष्य होना चाहिए। एक शिक्षक ही देश के सर्वांगीण विकास के लिए भावी पीढ़ी का निर्माण करता है। शिक्षक जितेंद्र दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि दादाजी सेवा भक्त मंडल के द्वारा गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में परंपरा को बनाए रखने का कार्य खातेगांव नगर में चल रहा है निश्चित ही साधक संत दादा भाई की कृपा हम सब पर हैं राष्ट्र निर्माण की भावी पीढ़ी को आगे लाने वाले गुरु जन शिक्षकों को सम्मानित करना बड़ा ही श्रेष्ठ कार्य है।

इन गुरुजनों शिक्षकों को किया सम्मानित

दादाजी सेवा भक्त मंडल द्वारा वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक रामदयाल रावरिया, वरिष्ठ शिक्षक संजय शर्मा, शालकराम दुरान्द राजौर, सी एम् राइस विद्यालय खातेगांव उप प्राचार्य महेश माली, राज्य स्तरीय पुरस्कार सम्मानित शिक्षक दिनेश चंद मालवीय संदलपुर, जितेंद्र दुबे विद्यासागर स्कूल खातेगांव, सुनील साहू शिक्षक, शिक्षिका श्रीमती सीमा साहू, चिल्ड्रन केयर ऐकडमी के संचालक गोपाल साहू, शिक्षक भगत पवार जी, को पर्यावरण प्रेमी पूनम बिश्नोई की ओर से कदम के पौधे भेंट किए गए ,संतोष पाटीदार की ओर से डायरी ,दादा जी सेवा भक्त मंडल की ओर से दुपट्टे एवं कलम भेटकर अतिथि सारिका नरेंद्र चौधरी एवं दादाजी भक्त मंडल के सदस्यों ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों को सुनील अग्रवाल परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह स्वरूप बैग भेंट किए गए। सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का दादाजी सेवा भक्त मंडल परिवार ने आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप साहू ने किया, अतिथि सारिका नरेंद्र चौधरी को पौधे भेंट कर उनका भी अभिनंदन किया गया। आभार रवि शर्मा ने माना। शिक्षकों को पौधे भेंट कर सम्मान की अनूठी परंपरा पर शिक्षकों ने दादाजी भक्त मंडल के इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में दादाजी भक्त मंडल के गगन सोनी, अथर्व साहू, केतन यादव, कमलेश राठौर ,प्रमोद अग्रवाल सहित अनेक दादाजी भक्त मंडल के साथी उपस्थित थे जिन्होंने दादाजी नाम संकीर्तन का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button