प्रतिभावान छात्रा डॉ. सुकृति सराफ ने पीएचडी उपाधि की प्राप्त
संवाददाता प्रदीप साहू, प्रतिभावान छात्रा डॉ. सुकृति सराफ पुत्री श्रीमती कुसुम सराफ एवं श्री अशोक कुमार सराफ जिला नर्मदापुरम इटारसी तहसील की की छात्रा ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय से पीएचडी उपाधि प्राप्त की सुकृति ने अपना शोध कार्य मंदसौर विश्व विद्यालय, मंदसौर के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से शोध निर्देशक डॉ. अश्वनी यादव पूर्व विभागध्यक्ष के निर्देशन में संपन्न किया।
सुकृति का शोध विषय “भोपाल जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालयो में संसाधनों की उपलब्धता एवं उपयोगिता :एक विश्लेषणात्मक अध्ययन” रहा। पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर समस्त परिजन एवं मित्रों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। शोध अध्ययन में योगदान के लिए पति श्री मनीष नामदेव एवं पुत्री मनुकृति नामदेव का विशेष आभार व्यक्त किया है।