Satwas Ki News: सतवास बाइजगवाड़ा के समीप फतेहसिंह बाबा के पास कार और कंटेनर की भिड़ंत, 3 लोगों की मौके पर ही मौत
प्रदीप साहू, Satwas Ki News: सतवास मे शुक्रवार को सतवास-बाइजगवाड़ा मार्ग पर फतेहसिंह बाबा के पास दोपहर करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ।जिनसे कार और आयशर की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में संतोष पिता अमर सिंह वास्केल निवासी इंदौर, कमलेश पिता रामोतार कुमावत निवासी इन्दौर व एक महिला शामिल है महिला के नाम की पुष्टि केलिए परिजनों का पता लगाया जा रहा है ये सभी ओमकारश्वर से इंदौर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के कारण मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है वही हादसे के बाद आयशर वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा की कंटेनर किसी ओमप्रकाश चौधरी की है जो चौधरी ट्रांसपोर्ट के नाम से है आयशर कन्नौद से मूंदी की ओर जा रही थी।
सतवास पुनासा मार्ग पर कई बार हो चुके हादसे जिम्मेदार लोगो का फिर भी ध्यान नहीं
सतवास-बाइजगवाड़ा मार्ग पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने तीन जिंदगियों को छीन लिया है और स्थानीय समुदाय को हिलाकर रख दिया है। लोग इस मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरलोडेड वाहनों के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। लोगो का कहना है कि पुनासा रोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते है जिससे कई लोग दुर्घटना के शिकार होते है और इस रास्ते पर कई लोगो की मौत भी हो चुकी है प्रशासन को इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने चाहिए और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाना चाहिए।
प्रतिबंध के बावजूद गुजरते हैं भारी वाहन
पुनासा डेम पर प्रतिबंध के बावजूद रोज भारी वाहन गुजरते हैं 80 प्रतिशत दुर्घटना सिंगाजी थर्मल प्लांट से ये ओवर साइज़ के वाहन कोयले की राख का परिवहन कर निर्माणाधीन इंदौर-हरदा फोरलेन में करते है वहाँ से खाली ट्रक रफ्तार में ज्यादा ट्रिप के लिए सतवास होकर प्रतिबन्ध के बावजूद रुपये ले देकर रोजाना प्लांट तक जाते है ऐसे सेकड़ो ओवर साइज़ वाहन सतवास से जाते है जिनसे दुर्घटना की संभावना अत्यधिक होती है।
सतवास थाना प्रभारी गौरव नागावत ने कहा है की घटना के तुरंत बाद शव को शशकीय अस्पताल में पहुंचाने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है और दुर्घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।