प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम राधा कृष्णा साहू समाज समिति भोपाल के द्वारा सफलता पूर्ण संपन्न

Pratibha Samman Ceremony program successfully completed by Radha Krishna Sahu Samaj Samiti Bhopal

सम्मान समारोह में उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री दर्जा अध्यक्ष तेलगानी बोर्ड मध्य प्रदेश शासन रविकरण साहू

भोपाल राधाकृष्ण साहू समाज समिति का शिक्षा प्रोत्साहन का ऐतिहासिक कदम मध्य प्रदेश में तेली समाज में 50 वर्ष पूर्व चलाए गए शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राधा कृष्ण साहू समाज समिति भोपाल द्वारा बरखेड़ी स्थित नंदराम साहू मंगल भवन में कार्यक्रम समाज के प्रखंर नेता पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। समाज के भोपाल जिले में निवास रत लगभग डेढ़ सौ शिक्षार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए उनके मेरिट के क्रम के अनुसार सम्मान पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर बच्चों के मनोबल को बढ़ा कर प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम का सफल आयोजन ईकाई के अध्यक्ष श्री प्रवीण साहू एवं उनके कार्यकारणी टीम के अथक प्रयासों द्वारा संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दर्जा मान.श्री रविकरण साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड मध्यप्रदेश शासन जबलपुर से पधारे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता कर्मा की पूजन आरती कर की गई, कार्यक्रम में समाज के भोपाल जिले के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र साहू झूमर वाला (मां नर्मदा परिक्रमा वासी) कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, कार्यक्रम में भोपाल जिला से विशेष रूप से श्री जीवनलाल साहू टी.टी. नगर, श्री विनोद साहू अध्यक्ष आनंद नगर इकाई, बरखेड़ा पठानी इकाई अध्यक्ष श्री गणेशराम साहू, उपाध्यक्ष रिंकू साहू भी मौजूद थे।

उपरोक्त सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं पुष्प हार पहनाकर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारीयो सहित कार्यकारिणी के द्वारा सम्मान किया गया, साथ ही साथ समाज के लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का भंडारा भी संपन्न कराया गया, समाज के राष्ट्रीय आई.टी. सेल के प्रमुख श्री संतोष राज साहू का विशेष सहयोग इस कार्यक्रम हेतु मिला, मंच का संचालन इकाई के महामंत्री मातृशक्ति श्रीमति बबीता साहू के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, श्री हरिप्रसाद जी सेमरा, श्री सुरेश साहू, श्री डालचंद साहू उपाध्यक्ष, एडवोकेट श्री महेश साहू लायन, डॉ प्यारेलाल साहू, महिला मंडल की अध्यक्ष एवं कार्यकारणी इकाई अध्यक्ष श्रीमति संगीता रमेश साहू, महासचिव श्रीमति दुर्गेश प्रमोद साहू, संरक्षक श्रीमति आशा सी.एल.साहू, श्रीमति सरोज स्वर्गीय जगदीश साहू, श्रीमति विद्या महेश साहू, श्रीमति मंजू विजय साहू (सिवांगी मार्बल) श्रीमति बसंती स्वर्गीय ओमप्रकाश साहू कोच अध्यक्ष, श्रीमति सीमा जीवन साहू, श्रीमति मंजू कमलेश साहू उत्सव मंत्री, श्रीमति अर्चना राजेश साहू, श्रीमति सुनीता संजय साहू शिक्षा मंत्री, श्रीमति मधु राजेश साहू, श्रीमति स्वाति विनोद साहू निर्माण मंत्री, श्रीमति कल्पना बृजेश साहू, श्रीमति सुनीता बादल साहू, श्रीमति मोना अजय साहू उत्सव मंत्री, श्रीमती सुधा संजय पार्षद साहू, सदस्य श्रीमती शिखा अरविंद साहू, श्रीमती नीलम संतोष राज साहू, श्रीमती जया मुकेश साहू एवं समस्त महिला सशक्तिकरण की पूरी टीम का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण योगदान रहा।

ईकाई की जिला महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा साहू, संस्था की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू, ईकाई के संगठन मंत्री श्री संजय जवाहरलाल साहू, उत्सव मंत्री रवि साहू (मेडिकल), शिक्षा मंत्री एडवोकेट उमेश साहू, कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश शोभाराम साहू, निर्माण मंत्री मुकेश (आरटीओ), कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र साहू, विजय साहू (मार्बल), श्री छोटेलाल साहू, श्री महेश साहू हैप्पी, श्री मुकेश साहू (कोलार) वरिष्ठ नागरिकों में श्री हेमराज साहू बबचिया वालो, श्री रमेश गोकुल प्रसाद साहू, श्री नेमीचंद साहू , श्री जमुना प्रसाद, श्री जानकी प्रसाद साहू उपरोक्त सभी के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को साम्मन पत्र एवं भिन्न्न भिन्न्न गिफ्ट देकर प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल समापन के पश्चात इकाई के अध्यक्ष प्रवीण साहू एवं महिला महामंत्री श्रीमति बबिता साहू के द्वारा समस्त अतिथियों एवं मातृशक्ति बहनों को कार्यक्रम में पधारकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने में जो अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

Leave a Comment