मध्य प्रदेश
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खातेगांव आगमन पर रेलवे लाइन के सर्वे में जो भी संगतिया हैं उन्हें दूर करने के लिए रेलवे पिडित किसानों ने आवेदन दिया।
प्रदीप साहू, खातेगांव: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खातेगांव आगमन पर खातेगांव विधानसभा से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन के सर्वे में जो भी संगतिया हैं उन्हें दूर करने के लिए रेलवे पिडित किसानों ने 29 सितंबर मामा जी को आवेदन दिया मुआवजा चार गुना दिया जाऐ बाजार मूल्य के हिसाब से दिग्विजय सिंह तोमर, योगेश यादव, राकेश खदान, राजेश पटेल,प्रमोद बोहरे, सूरज यादव, शैलेश, नवीन, रवि मीना अन्य सभी किसान उपस्थित थे।