6 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जी का जन्म महोत्सव खातेगांव में मनाया जाएगा।
आयोजन में समाज के प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप साहू, खातेगांव। 6 अक्टूबर को खातेगांव में मनाया जाएगा वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म महोत्सव डॉ भीमराव अंबेडकर भवन खातेगांव में आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जी का जन्म महोत्सव खातेगांव में मनाया जाएगा| जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान,खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं का सम्मान तथा विभिन्न विभागों में चयनित नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का भी सम्मान।
सामाजिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के सामाजिक सगाजनों का सम्मान किया जाएगा तथा आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां सम्मिलित की गई है| बैठक में उपस्थित गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष रामदेव सरलाम,नेमावर धर्मशाला अध्यक्ष, अनोखी लाल सरलाम, लक्ष्मण उईके, महेशचंद्र सराटिया,सुरेश इवने सरपंच, दरियावसिंह परते, रामबक्स मर्सकोले, राधेश्याम सल्लाम, मोहन उइके, विनोद कुमरे,मोहन इवने, नंदाडाई, विनोद कमरे, राजेश ककोडिया, अजय मर्सकोले, आनंद करपे, पवन भावसार, देवकरण चावड़ा, राजेंद्र सिंह उइके, रामविलास उइके, राकेश भलावी, बलराम परते, किशोर कंगाली, निलेश सरलाम, जाकेश परते, रामेश्वर परते, नरसिंह परते, मुकेश कुमरे, विशाल मर्सकोले, पवन मर्सकोले, गोपाल भलावी, देवीसिंह ककोड़िया, घनश्याम उइके, रूपसिंह इवने, ओमप्रकाश सराटिया, प्रकाशचंद्र मर्सकोले, सीताराम भलावी, अखिलेश उइके, अश्विन करपे, वीरू सराटिया, अश्विन करपे,गोलू उइके, हनुमंत इवने, सतीश धुर्वे, राजेंद्र उइके, देवेंद्र उइके, रामानंद उइके, दीपक कुमरे, नितेश उइके, अनिल धुर्वे, मुकेश कुमरे बैलखा, बनवारी धुर्वे सरपंच, महेंद्र सरयाम, अरुण करपे, उपस्थित थे।अगली बैठक 15 सितंबर 2024 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में रखी गई है जिसमें अगली स्वरूप तैयार किया जाएगा बैठक में।