मध्य प्रदेश
Omkareshwar Ki News: मध्य प्रदेश शासन में तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवीकरण साहू ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये
Pradeep Sahu, Omkareshwar Ki News: तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष ने भक्त निवास में मीडिया से चर्चा में कहा 8 जून को मां नर्मदा की परिक्रमा ओंकारेश्वर से शुरू करने की योजना है। इस यात्रा में नर्मदा क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवी संगठनों एवं नर्मदा परिक्रमा वासियों की जो सेवा कर रहे हैं उनसे मिलकर उनका सम्मान करने की योजना है इसके साथ ही पूरे विश्व में 108 देश में चरण बद्ध तरीके से मां नर्मदा का महत्त्व एवम् सनातन संस्कृति एवम् नदियों के महत्व को बताने के लिए यात्रा की जाएगी यह कार्य नमामि नर्मदा गंगे संघ के माध्यम से आगामी वर्षों में करने की योजना है।