मध्य प्रदेश
Nemawar News: 6 वर्ष के एक मासूम बालक की नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से हुई मौत।
Pradeep Sahu, Nemawar News: देवास जिले के अंतिम छोर पर मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में आज। 6 वर्ष के एक मासूम बालक की नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार नेमावर थाना क्षेत्र के खाई पार घाट पर स्नान का मामला जहां पर इंदौर से नेमावर अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। साद पिता जफर खान उम्र 6 वर्ष चंदन नगर इंदौर बेटा अपनी मां के साथ नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से हुई मौत।