Nagda News: लायन राजेश इन्द्र लायंस क्लब नागदा 23–24 सचिव को प्रांतीय समारोह में मिला सर्वोत्तम प्रशंसा पुरुस्कार
प्रदीप साहू, Nagda News: नागदा लायंस प्रांत 3233 जी 2 के वार्षिक पुरुस्कार समारोह में वर्ष 23 – 24 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन जे पी एस जौहर ने लायंस क्लब नागदा के 23–24 सचिव लायन राजेश इंद्र को उनके द्वारा डिस्ट्रिक्ट व क्लब की सामाजिक गतिविधियों में उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए व्यक्तिगत बेस्ट एप्रीसिएशन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन हरीश तिवारी ने बताया कि भोपाल में रविवार को संपन्न पुरुस्कार समारोह गौरवान्वित में लायंस क्लब नागदा के लायन राजेश इंद्र को बेस्ट एप्रीसिएशन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के साथ ही सदस्यता वृद्धि हेतु अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन मनीष शाह, प्रथम उपाध्यक्ष प्रांतपाल लायन प्रवीण वशिष्ठ तथा द्वितीय उप प्रांतपाल महेश मालवीय ने प्रदान किए।
ग्रेटर को सर्वश्रेष्ठ क्लब, अजय पोरवाल को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, आशा जवेरिया को सर्वश्रेष्ठ सचिव, राकेश डाबी को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, पंकज मारू को दिव्यांग सेवा सम्मान, स्नेह को सर्वश्रेष्ठ स्थाई परियोजना, अजय गरवाल को श्रेष्ठ रीजन चेयरमैन, विनयराज शर्मा को श्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, सर्वश्रेष्ठ क्लब स्क्रैप बुक, श्रेष्ठ फोटो एलबम, सेवा गतिविधियों हेतु एप्रेशिएशन अवार्ड तथा सदस्यता वृद्धि हेतु अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर पूर्व बहु प्रांतपाल परमानंद राजानी सहित अनेक पूर्व प्रांतपाल, प्रांतीय केबिनेट के सदस्यगण,विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी गण नागदा ग्रेटर के तेजपाल जावेरिया, लायंस क्लब नागदा गोल्ड के विरम देव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
क्लब की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जोन चेयरपर्सन लता अग्रवाल, अध्यक्ष लायन वीरेंद्र मालपानी, नंदलाल जोशी, गोविंद मोहता, गुलजारीलाल त्रिवेदी, रवि शर्मा, सुनील नरूला, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष अशोक बिसानी, लायंस क्लब नागदा गोल्ड अध्यक्ष पी डी शुक्ला, सचिव नवीन गेहलोत, प्रमोद बाथम, डॉ पवन शर्मा, झमक राठी, राजेश मोहता, प्रवीण शुक्ला, मीना अग्रवाल, शिल्पा गुप्ता, पवन गुप्ता, निर्मल जैन, विजय पोरवाल, डॉ हिमांशु दत्त पांडे, रवि कांठेड, मुकेश राठौर, प्रदीप राठी,सलीम खान, महेश पंजाबी, सुनील त्रिवेदी, मुकेश मोहता, एन के मिश्रा सहित सदस्यों ने बधाईयां प्रेषित की है।