मध्य प्रदेश
लॉयन महेश कुमार साहू एडवोकेट लायंस क्लब भोपाल को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया
प्रदीप साहू, भोपाल लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रीक 3233जी2 की सम्मान समारोह होटल आमेर ग्रीन मे संप्पन हुआ, इस सम्मान समारोह में रीजन औरेज मे लॉयन महेश कुमार साहू एडवोकेट को सर्वश्रैष्ठ अर्वाड से सम्मानित किया गया, इस अर्वाड को प्राप्त होने पर लॉयन के साथियो एवं समाज सेवीयो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी, जिसमे सर्व श्री लॉयन संजय गुप्ता, एडवोकेट तुलसीराम पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय पिछडा वर्ग महासभा, रीजन चेयर पर्सन अब्दुल अजीम खान, लॉयन डी.के.सक्सेना, लॉयन अम्बरीष अष्ठाना, लॉयन मो. रीजवान सहित कई अन्य गणमान्य साथियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।