Khatgeaon: पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनुकरणीय पहल।
प्रदीप साहू, Khatgeaon: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव की पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनुकरणीय पहल। विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्मेंद्र पष्टरीया एवं वरिष्ठ अध्यापक श्री मुकेश डागा एवं श्री आनंद वर्मा एवं स्टाफ केअन्य शिक्षको के द्वारा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की मदद से सीट वाल का निर्माण किया गया और सीट वाल को वन मंडल नर्सरी क्षेत्र खातेगांव के अंतर्गत फेंका गया वर्षा का पानी लगने के उपरांत उक्त सीट वाल से हजारों की संख्या में वृक्ष प्रस्फुटित होंगे, और प्रकृति में हरियाली छायेगी जिससे पर्यावरण संरक्षित होगा।
ये भी पढ़े- Dewas: देवास जिले में पशु पालन विभाग द्वारा मुख्य मार्गो पर की जा रही है गौ पेट्रोलिंग
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री धर्मेंद्र पष्टरिया ने कहा की सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रहकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए अगर प्रकृति हरी भरी रहेगी पर्यावरण हमारा सुरक्षित रहेगा तो आगे आने वाली पीढियां को पर्यावरण के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकेगा ।अतः सब मिलकर संकल्प ले कि हम सदैव वृक्षों की रक्षा करेंगे वृक्षारोपण करेंगे ।