खातेगांव नेमावर के बीच जानलेवा सड़क, कछुआ गति से चल रहा सड़क निर्माण कार्य
प्रदीप साहू, खातेगांव: इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खातेगांव कन्नौज के बीच बने टोल बूथ पर 4 सितंबर को कांग्रेस जन पहुंचकर विरोध दर्ज कराएंगे। कांग्रेस परिवार के साथियों से निवेदन किया जाता है कि नेशनल हाईवे बरबाई खेड़ा पर बने टोल बूथ आम नागरिक से टोल बसूली हेतु कल दिनांक 4 सितंबर कों निर्देश जारी कर दिए हैं जबकि पूरा रोड बना ही नहीं है टोल के विरोध प्रदर्शन हेतु अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र वासियों से पहुंचने की अपील 4 सितंबर गुरुवार को सुबह 8 बजे की संगीता यादव अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस देवास ,राजेश बिश्नोई अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खातेगांव ,सुनील यादव अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी खातेगांव ने की।
टोल बूथ पर पहुंचकर कांग्रेस जन कराएंगे विरोध दर्ज
आम जनता का शासन प्रशासन से निवेदन है कि जब अभी इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार ही नहीं हुआ है तो फिर टोल टैक्स किस बात का खातेगांव कन्नौज के बीच ही हाल बेहाल है सड़क पर बड़े-बड़े घंटे जानलेवा बने हुए हैं खातेगांव से नेमावर के बीच निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है जहां एप्रोच मार्ग तक सही नहीं है तो फिर टोल टैक्स किस बात का इस पूरे मामले को लेकर आम जन का विरोध है। आखिर शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान दें जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ नहीं आए आम जन का कहना है जब सड़क का निर्माण पूर्ण हो जाएगा तब टोल टैक्स देंगे