Khategaon: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अखाड़ा प्रमुख मनीष इनानिया मनोनित
प्रदीप साहू, Khategaon: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई जिसमें विभाग के विभाग संयोजक संतोष मेवाड़ा,जिला अध्यक्ष रामविलास जाट,जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल जाणी, नितिन राव मराठा, जिला उपाध्यक्ष अंजू दीदी राजावत, एवं विश्व हिंदू परिषद सेवा प्रमुख चंद्रशेखर बिश्नोई,जिला मंत्री कान्हा जिनोदिया,जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न दायित्वों के साथ नियुक्तियां की गई जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कन्नौद अखाड़ा प्रमुख का दायित्व मनीष इनानिया को सौपा गया। मनीष को मिले दायित्व पर संगठन के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर मनीष ने बताया कि संगठन के द्वारा मुझे जो दायित्व सोपा गया है पूर्ण निष्ठा और दायित्व के साथ इस कार्य का निर्वाहन करूंगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं दायित्ववान संगठन के कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।