Breaking
6 Sep 2025, Sat

खातेगांव: सत्यनारायण कथा मात्र कथा नहीं है मनुष्य के जीवन निर्वाह के सिद्धांत है: संत दादा भाई

Khategaon: Satyanarayan Katha is not just a story, it is the principle of human survival: Saint Dada Bhai

संस्कार की शाला में संगीतमय सत्यनारायण कथा

Khategaon

प्रदीप साहू, खातेगांव: काशी विश्वनाथ दादा धाम कॉलोनी स्थित श्री दादाजी दरबार खातेगांव सिद्धनाथ जिनिंग फैक्ट्री के पास अजनास रोड पर साधक संत दादाभाई के सानिध्य एवं दादाजी परहित सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनंतनारायणन जी मार्गदर्शन में प्रत्येक पूर्णिमा पर कन्या भोजन एवं संगीतमय सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया जाता है। कथा व्यास भागवत आचार्य पंडित कैलाश चंद तिवारी चंदवाना वाले ने भगवान की मंगल कथा का रसपान कराया पंडित नित्यानंद शास्त्री ने भगवान विष्णु की प्रतिमा का विधि भक्त अनुष्ठान का पूजन कराया।

Also Read: Khategaon Ki News: खातेगांव के किसान पुत्र का अग्निवीर योजना के तहत चयन हुआ।

धर्म की परिभाषा समाज के संत दादा भाई ने बताया कि आज संप्रदाय में जो विकृति पैदा हो रही है उस से मनुष्य अपने परिवार, समाज, शहर में अपना दायित्व भूलता जा रहा है। मात्र सांप्रदायिक तत्व धर्म की जो गंगा के समान सभी का कल्याण करने की जो उत्तम धारा थी वह आज प्रदूषित हो गई है।

उसके कारण आज संप्रदाय जातियों में समाज अपने परिवार में विघटित होते जा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों को समझते हुए साधक संत दादा भाई ने धर्म की जो स्वच्छंद आभा है वह सूर्य के समान है उसे कल्याणकारी प्रकाश का सभी का कल्याण ही धर्म समान है। उस कल्याणकारी प्रकाश का सभी कल्याण ही धर्म समान है ऐसी धारणा जब संपूर्ण संसार के समस्त मनुष्यों के आचरण में अवतरित होगी तो आज जो धर्म की परिभाषा अपने-अपने स्वार्थ के अनुसार परणित की गई है यह विकृतिया मनुष्य मे समाज , जाति समाज संपूर्ण जगत में धर्म के प्रति सभी मनुष्य का दायित्व का जागरण होगा।

इसके लिए हमारे सनातन में कलयुग के प्रारंभ में जगत के कल्याण के स्वरूप संत नारद जी ने सत्यनारायण के कथा के सिद्धांतों का जो मनुष्य अपने जीवन में निर्वहन करेगा वह इस लोक में समस्त अपने दायित्वों को निर्वहन करने में समर्थवान होगा और मनुष्य जीव की जो यात्रा है वह पूर्ण करेगा प्रभु का परम पद प्राप्त करेगा ऐसी धारणा के साथ साधक संत दादाभाई का प्रयास है कि मनुष्य प्रथम अपने माता-पिता परिवार आसपास नगर के प्रति जो उसके प्रति दायित्व हैं उसका उसे ज्ञान हो ऐसी संस्कार की शाला खातेगांव नगर में श्री दादाजी दरबार परिसर में सत्यनारायण कथा को प्रत्येक पूर्णिमा को आयोजित समस्त दादाजी धूनीवाले भक्तगण दादा भाई शिष्य मंडल,सनातन धर्म लंबियों के साथ आयोजित किया जाएगा।

जिससे नगर में सबसे पहले जीवन हर मनुष्य को कैसे जीवन निर्वाह करना चाहिए जिससे इस लोक में अपने दायित्व को पूरा करके परलोक में परम पद प्राप्त हो। श्री दादाजी भक्त, शिष्य ,सनातन धर्म लंबियों सहित खातेगांव नगर वासी बडी संख्या में शामिल हुते ओर भगवान सत्यनारायण कथा का रसपान किया। संचालन प्रदीप साहू ने किया आभार ओम पटेल,शेखर पटेल भील खेड़ी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *