Breaking
18 Jul 2025, Fri

Khategaon: एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन।

Khategaon: Organizing tree plantation campaign in the name of mother.

प्रदीप साहू, Khategaon: नगर परिषद खातेगांव द्वारा शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता बड़ाने हेतु विशेष अभियानों का आयोजन नगर मे किया जा रहा है, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यान परिसर मैं जनप्रतिनिधियों एवं निकाय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र चौधरी के अनुसार वृक्ष हमारे जीवन के आधार है उनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है हमारी नगरवासियों से अपील है की सभी एक पेड़ अपनी मां के नाम पर समर्पित कर जरूर लगाए व उसका संरक्षण कर अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने।

ये भी पढ़े- Timarni: मां के जन्मदिन पर पौधा रौपण किया

Khategaon

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निखिलेश चिंतामन के अनुसार यह अभियान पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है वृक्ष लगाए एवं जीवन बचाएं के संदेश के साथ हम सभी को अपनी माता को समर्पित कर एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए व उसका पोषण करना चाहिए नगर परिषद खातेगांव की सभी शहर वासियों से अपील है अभियान में सहभागीय सहयोग प्रदान करें। आयोजन में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीनदयाल जी रावड़िया, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामनारायण जी साहू, उपयंत्री श्री सागर अग्रवाल, सुश्री गायत्री रावत मैडम पहल संस्था से मनीष घावरी रंजीत सिंह ,स्वप्निल वर्मा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े- Khategaon News: वेतन न मिलने से शिक्षक परेशान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *