प्रदीप साहू, खातेगांव: जहां संपूर्ण देश में रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की आराधना का दौर चल रहा है इस श्रृंखला में देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव नगर में भी गणेश उत्सव की धूम दिखाई दे रही है खातेगांव नगर की परशुराम कॉलोनी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अष्टविनायक गणेश उत्सव समिति के द्वारा परशुराम कॉलोनी में विराजे लंबोदर भगवान गणेश की झांकी के आसपास देश प्रेम की झलक दिखाई दे रही है देश के सैनिकों के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैनिकों के सम्मान में अब गणेश उत्सव में भी ऑपरेशन सिंदूर की झांकी भगवान गणेश के भक्तों का मन मोह रही है।

समिति से जुड़े नीरव व्यास, अर्पित शर्मा शुभम उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का लक्ष्य और उद्देश्य प्रतिवर्ष गणेश उत्सव में राष्ट्र प्रेम की झलक दिखे इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर को मुख्य केंद्र बिंदु बनाते हुए भगवान गणेश उत्सव की आराधना चल रही है। राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ प्रभु श्री गणेश की भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती ,रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्या ,गणपति बप्पा ,राधा- कृष्ण,सीता- राम,राजस्थानी सांस्कृतिक पहनावा,लक्ष्मी माता ,भारत माता ,भगत सिंह,बलराम, के रूप में सभी नन्हे- मुन्ने बच्चों ने एवं उनके माता- पिता ने यह सिद्ध किया कि हमारी संस्कृति की डोर मजबूत हाथों में है। और अंत में सोनपरी एवं प्रसिद्ध पारिवारिक कार्यक्रम तारक मेहता के किरदार दया बहन और पोपटलाल के रूप में भी बच्चे दिखाई दिए।