हरणगांव क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भी क्षेत्र वासियों को बड़ी-बड़ी सौगातें

प्रदीप साहू, Khategaon News: हरणगांव क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है तहसील संबंधित कार्यों के लिए अब लोगों को खातेगांव जाना नहीं पड़ेगा। हरणगांव के समीप जियागांव में भी हमने सर्विस पुलिस चौकी बनाकर पुलिस व्यवस्था करने का काम किया है। विधानसभा क्षेत्र के 112 गांव में मा रेवा सिंचाई परियोजना से नर्मदा का पानी किसानों के खेतों तक 2027 तक पहुंचा देगे। पहले हरणगांव के क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव में माता बहने सर पर बर्तन रखकर दूर-दूर से पानी लाया करती थी लेकिन चिंता करने की बात नहीं है भरोसा रखिए 2027 तक हम नर्मदा का जल घर-घर पहुंचने का काम करेंगे।

सरकार ने नया परिसीमन आयोग बनाया है जिसके अंतर्गत नए जिले और नई तहसील की घोषणा होने वाली है अभी यहां टप्पा कार्यालय का भवन बना है लेकिन अतिशीघ्र हरणगांव को तहसील के रूप में मान्यता दिलाएंगे। हमने प्रयास किया था इसी सत्र से यहां सरकारी कॉलेज शुरू हो जाए लेकिन कुछ जटिलताएं आने के कारण कॉलेज शुरू नहीं कर पाए लेकिन वह दूर दिन दूर नहीं जब कॉलेज भी यहां शुरू होगा। हरणगांव और आदिवासी अंचल के बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए खातेगांव,कन्नौद जाने की जरूरत नहीं होगी हरणगांव में ही आपको सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हरणगांव में हमने लड़कियों के लिए अनुसूचित जाति का हॉस्टल और लड़कों के लिए एक अनुसूचित जनजाति का हॉस्टल स्वीकृत करवाया है।
कॉलेज खुलने और हॉस्टल बनने के बाद यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमने कभी विकास कार्य करने में देरी नहीं की और न ही पक्षपात किया है। क्षेत्र के छोटे-छोटे गांवो में भी सड़के बनी है जिससे आवागमन में सुगमता आई है। अभी हम एक और नई सड़क बनवा रहे हैं जो खातामऊ, घोटामांडली से होते हुए सीहोर जिले को टच करेगी। सड़क बनने के बाद सीहोर और भोपाल से भी हमारी कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी।
यह बात क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने उप तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह के अवसर पर आयोजित गरिमा में समारोह में क्षेत्र वासियों के बीच कहीं उन्होंने कहा कि पहले यहां एक छोटे से कमरे में अस्पताल संचालित किया जाता था किंतु अब यहां अस्पताल भवन की बिल्डिंग के साथ ही आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन भी बनकर तैयार है मरीज के उपचार करने की व्यवस्था है कोऑपरेटिव बैंक की नई शाखा भी यहां खुलने वाली है।क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतो में स्ट्रीट लाइट का काम भी पूरा हो चुका है। आने वाले समय में हम हरणगांव में बस स्टैंड के नवीन भवन का लोकार्पण भी करने वाले हैं इसके बाद यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही उसमें एक बड़ी एलईडी और साउंड सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी।
जमीन दान में देने वाले दानदाताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान उप तहसील कार्यालय भवन बनाने के लिए जमीन दान में देने वाले श्यामलाल जोशी, बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन दान में देने वाले अभिषेक पटेल, गौशाला निर्माण के लिए जमीन दान देने वाले बाबूलाल मीणा, योगिनी माता मंदिर के लिए जमीन दान देने वाले अयाज खान, रईस खान व नवाब खान, खाटू श्याम मंदिर के लिए जमीन दान देने वाले राजेंद्र सेंधव, राधा कृष्ण मंदिर के लिए जमीन दान देने वाले जगदीश मालवीया का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने साफा बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश तेजाजी बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गौरा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष काकड़िया, जनपद सदस्य सीमा राठौर, कैलाश टाडा, पूर्व सरपंच मदनलाल मालवीया आदि जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक पंचोली ने किया व आभार मंडल अध्यक्ष ईश्वर सैनी ने माना।