ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Khategaon News: हम नामदार नहीं, कामदार बने-समाजसेवी शिवप्रसाद वर्मा

श्री सेनजी महाराज के जन्मोत्सव पर खातेगांव में विभिन्न कार्यक्रम हुए

प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव निप्र। इस सम्मान समारोह के माध्यम से आज मैंने देखा कि समाज की कितनी सारी प्रतिभाएं समाज को आगे ले जाने के लिए प्रयत्नशील हैं। हमने यहां पच्चीस सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए किंतु हम नामदार नहीं, कामदार बने।

यह बात सेन समाज के वरिष्ठ व वयोवृद्ध सेवा निवृत्त शिक्षक शिवप्रसादजी वर्मा ने श्री सेनजी महाराज के जन्मोत्सव पर स्थानीय गायत्री मंदिर के सामने श्री सेन समाज समिति खातेगांव द्वारा आयोजित कार्यक्रम व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अभिभाषक चंपालाल वर्मा की लगन व जीवन में किए परिश्रम की सराहना की। चम्पालाल वर्मा ने भी संबोधित किया किया।

अतिथि द्वय द्वारा संत शिरोमणि श्री सेनजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। समाज अध्यक्ष एनपी सराठे ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

अनेक प्रतिभाएं सम्मानित

शैलेन्द्र वर्मा के सौजन्य से आयोजन में चालीस से अधिक प्रतिभाओं व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों शिक्षकों, पंचायत सचिवों आदि सहित शिक्षा, खेल, योग, संगीत, चित्रकारी आदि विधाओं वाले बालक-बालिकाओं का पत्रकार शैलेन्द्र वर्मा के सौजन्य से दुपट्टा, पुष्पहार पहनाकर प्रशस्ति-पत्र व श्री सेनजी महाराज के चित्र भेंट किए गए।

इन्हें सम्मानित किया गया

सम्मानित होने वालों में चंपालाल वर्मा, विष्णु प्रसाद वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा आचार्य, एनपी सराठे, पूर्व प्राचार्य उदयसिंह वर्मा, पंचायत सचिव शिवनारायण वर्मा, राजेश वर्मा, दुर्गाप्रसाद सेन, जगदीश वर्मा, शिक्षक राजेश वर्मा, नवीन वर्मा, अमित वर्मा, आशीष वर्मा, आनंद वर्मा, राजनीतिक क्षेत्र के रवि वर्मा, रोहित वर्मा, विशाल वर्मा, समाज सेवक सत्यनारायण सांखला, अभिषेक सांखला आदि सहित प्रतिभावान बालक-बालिकाएं भविष्य राजेश वर्मा, अंकुर जयराम सेन, अनुज महेंद्र सेन, अक्षत प्रकाश वर्मा, सुयश ओमप्रकाश वर्मा, गगन प्रवीण माथुर, अथर्व सुभाष वर्मा, तन्वी विष्णु प्रसाद वर्मा, आशीष जगदीश वर्मा, प्रियांशु शैलेन्द्र वर्मा, माधुरी निलेश वर्मा, तृप्ति दिनेश वर्मा आदि शामिल हैं।

यह सम्मान अरुण वर्मा, बाबूभाई सराठे, विमल वर्मा, सीसीआई मोहनसिंह वर्मा, रामौतार वर्मा, अक्षय वर्मा, गोलू वर्मा अजनास, नंदकिशोर वर्मा मुरझाल, मनोज वर्मा, शेखर वर्मा, मनीष वर्मा (स्वास्थ्य), मानसिंह वर्मा, लल्ली वर्मा, प्रकाश श्रीवास, राहुल सेन भीलखेडी आदि के करकमलों से किया गया।

पत्रकार शैलेन्द्र वर्मा को सपत्नीक मंच पर आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया और वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी गई। श्री सेनजी महाराज की आरती पश्चात गायत्री परिजन राजेन्द्र व्यास, जयनारायण यादव, पवन मित्तल आदि की मौजूदगी में परिव्राजक रविशंकरजी ने संगीतमय सुमधुर भजन सुनाए। संपूर्ण कार्यक्रम का विधिवत सफल संचालन रवि वर्मा ने किया। भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button