Breaking
22 Jul 2025, Tue

Khategaon News: हम सबको नशे से दूर रहना है नशा व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देता है: सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Khategaon News: We all have to stay away from addiction, addiction ruins a person's life: Soumya Jain Additional Superintendent of Police

नशे से होने वाले दुष्परिणामों से घर परिवार के साथ समाज पर भी असर पड़ता है: मोहन सिंह गुर्जर

Khategaon News

ग्राम पंचायत तिवाडिया में हुआ आयोजन

प्रदीप साहू, Khategaon News: नशा जीवन का नाश करता है नशे की आदत इंसान को खोखला कर देती है नशा जहां मनुष्य को शारीरिक नुकसान तो पहुंचते ही है लेकिन मानसिक और आर्थिक रूप से भी व्यक्ति कमजोर हो जाता है घर परिवार समाज में भी नशा करने वाले व्यक्ति का जीवन कष्ट में होता है आज की युवा पीढ़ी नशे की आदी हो रही है इसलिए शासन प्रशासन को नशा मुक्ति जैसे अभियानों को संचालित करना पड़ रहा है।

युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे किसी भी प्रकार का नशा हानिकारक होता है उक्त विचार ग्राम पंचायत तिवडिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी सौम्या जैन ने व्यक्त किये। इस अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी मोहनलाल गुर्जर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों के बीच नशा मुक्ति अभियान के तहत बताया कि हम सबको नशे से दूर रहना है क्योंकि नशा व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देता है।

नशा से होने वाले दुष्परिणामों से घर परिवार के साथ समाज पर भी असर पड़ता है। कार्यक्रम में संभाग सचिव सुरेश चंद साहू सतवास, सतीश खंडेलवाल जिला उपाध्यक्ष, विजय शर्मा पंचायत अध्यक्ष सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित है सर्वप्रथम सरपंच सचिव और ग्राम वासियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *