Khategaon News: खातेगांव की कॉलोनीयो में वोल्टेज की समस्या का होगा अंत : विधायक आशीष शर्मा
वार्ड क्रमांक 3 में सीसी रोड का किया लोकार्पण, नालियों का होगा निर्माण
प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव नगर की कॉलोनीवासियों में अब वोल्टेज की समस्या का अंत होगा खातेगांव नगर में 35 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिससे कॉलोनीवासियों में चल रही वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा। चुनाव के समय वार्ड वासीयों से किये बाधों को पूरा किया जा रहा है। इस श्रृंखला में चुनाव के समय वार्ड वासियों के समक्ष की गई घोषणाओं को पूरा किया जा रहा है। वार्ड क्र.03 में नवनिर्मित श्री राम जानकी कॉलोनी में 12 लाख रुपए की लागत से बने सीसी रोड के लोकार्पण समारोह में विधायक आशीष शर्मा ने व्यक्त किये और वार्ड वासियों से अपील की है कि आप सब की सुविधा के लिए कॉलोनी में समस्त कार्य किए जाएंगे।
आप लोगों ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ पार्षद एवं विधायक को चुना है आपके पूरे कार्य होंगे । वार्ड में नाली निर्माण, नवीन विद्युत पोल जैसी अनेक सुविधाएं आपको मिल रही है आप सब से हमारा निवेदन है कि खातेगांव नगर को साफ और स्वच्छ बनाए रखें, घरों का कचरा, कचरा गाड़ी में डालें वार्ड में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। प्रत्येक वार्ड में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किये जा रहे हैं। और लगातार यह कार्य किया जाएगा।
वार्ड वासियों के साथ विधायक आशीष शर्मा द्वारा फीता काटकर सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया। वार्ड 3 की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी गिरी, मुकेश गिरी ने अतिथियों का साफा बांधकर पुष्प हार से अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी , अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी , नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश रावड़िया, विधानसभा संयोजक डॉ आर एन यादव, पार्षद प्रतिनिधि रामनारायण साहू , नितिन बिश्नोई, अजय बिश्नोई, पूर्व पार्षद सूरज यादव, एवं वार्डवासी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश राठौर ने किया आभार पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गिरी ने माना।