जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर से की नदियों पर शीघ्र रेलिंग की मांग

प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव क्षेत्र के संदलपुर भोपाल मार्ग एवं इंदौर हरदा मार्ग के समीप से होकर गुजरने वाले जामनेर मार्ग पर भी नदी नालों पर रेलिंग नहीं होने के कारण बारिश के इस मौसम में दुर्घटना का भय बना रहता है। खातेगांव क्षेत्र के नागरिकों एवं खातेगांव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मनीष पटेल ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्थानीय विधायक, जिलाधीश से मांग की है कि समय रहते क्षेत्र के नदी नालों पर मजबूत रेलिंग लगाई जाए जिससे कोई बड़ा हादसा क्षेत्र में ना हो। बिना रेलिंग के कारण पूर्व में कई बार जामनेर नदी पर वाहन नदी में गिर गए थे जिसमें कई जनहानि हुई ।रविवार को इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग के चापड़ा के समीपस्थ कालीसिंध नदी में गिरे वाहन में 2 लोगों के मरने की जानकारी मिली है दुखद समाचार।
दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि। घायलों का उपचार जारी है उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यदि इस नदी पर भी मजबूत रेलिंग लगी होती तो शायद या घटना नहीं होती। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ती ना हो इसके लिए प्रशासन को शीघ्र कदम उठाना चाहिए। खातेगांव क्षेत्र की कई प्रमुख नदियां रेलिंग विहीन है जहां पर आवागमन का काफी दबाव रहता है। इन मार्गों पर प्रशासन को रेलिंग की व्यवस्था तुरंत करना चाहिए बारिश के दिनों में नदी नालों पर पानी होने के कारण पुल एवं रपट का पता नहीं चल पाता इसलिए हादसे हो जाते हैं प्रशासन को इस और शीघ्र ध्यान देकर रेलिंग लगाना चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना क्षेत्र में ना हों।
नदी में कार गिरी

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे के पर स्थित मोखा पिपलिया कालीसिंध नदी में कार गिरी कार में सवार थे चार लोग दो लोगों की मौके पर मौत स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कार सवार को बाहर निकाला।तमिलनाडु से इंदौर जा रहे थे कार सवार। चारों कार सवार तमिलनाडु के मदुरई के हैं निवासी आए दिन होते हैं नदी की पुलिया पर हादसे।जन प्रतिनिधि की उदासीनता और प्रशासन की लापरवाही के कारण फिर गई दो लोगों की जान,कमलापुर थाना क्षेत्र का मामला।
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट