Khategaon News: खातेगांव नगर में लगातार 2920 दिन से गौ माता की अनुठी सेवा
प्रदीप साहू, Khategaon News: मध्य प्रदेश राज्य के देवास जिले में सबसे दूरस्थ स्थित धर्म नगरी खातेगांव में दिनांक 4 सितंबर 2016 से गणेश चतुर्थी व पर्युषण पर्व की शुरुआत में नगर के गौ भक्त दानदाताओं ने नगर में फिर रही भूखी बेसहारा गौ माता और नंदी महाराज को रोटी खिलाने का संकल्प लिया और इसी दिन से प्रारंभ भी हो गया। और गौ सेवा समिति खातेगांव के द्वारा संयोजक के रूप में शासकीय महाविद्यालय खातेगांव में सेवारत प्रोफेसर डॉ.अभय जैन को नियुक्त किया गया।
वर्ष 2016 के सितंबर माह से यह महा अभियान प्रारंभ हुआ शुरुआत में कुल 11सदस्य थे। और वर्ष 2024 तक 41 सदस्य गौ सेवा समिति में जुड़ चुके हैं। इस समिति से जुड़ने की सहयोग राशि ₹500 मात्र प्रतिमाह है। गौ सेवा समिति द्वारा खातेगांव द्वारा गौ माता और नंदी महाराज को प्रतिदिन रोटी खिलाने की जिम्मेदारी प्रोफेसर डॉ. अभय जैन को दी गई थी। तब से लेकर आज तक 8 वर्षों से लगातार प्रोफेसर डॉ. अभय जैन गौ माता और नंदी महाराज को नगर में घूम-घूम कर प्रतिदिन 11 किलो आटे की रोटी खिलाने का कार्य कर रहे हैं।
गौ सेवा समिति खातेगांव समाचार पत्र के माध्यम से और टीवी समाचारों के माध्यम से सभी जनमानस से विनम्र अपील-प्रार्थना करती है! जिस तरह गौ माता और नंदी महाराज को रोटी खिलाने का पुनीत पावन कार्य खातेगांव नगर में दानदाताओं के उदार आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रकार आप सब यह कार्य अपने-अपने नगरों और शहरों में प्रारम्भ करने का कार्य करें!जिससे हमारी गौ माता और नंदी महाराज जो यत्र तत्र भूखे घूम रहे हैं को कुछ रोटी खिलाने से कुछ भूख शांत हो सके।
आज भारत देश जो की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,भगवान श्री कृष्ण जी को अति प्रिय गाय माता, और नंदी महाराज के दर्शन अधिकतर कचरों के ढेर पर ही देखने को मिलेंगे। यदि देशवासी, प्रदेशवासी, नगर वासी प्रतिदिन पहली-दूसरी रोटी गाय के नाम पर बनाकर खिलाना चालू कर दे। तो इससे बढ़कर कोई पुनीत और पुण्यशाली कार्य हो ही नहीं सकता। भारतवर्ष में निवास करने वाले हिंदू इतने कमजोर नहीं है कि वह अपने-अपने नगर में एक गौशाला नहीं बना सके की जहां पर वृद्ध गाय माता,नंदी महाराज की सेवा-सुश्रुता की जा सके। हम सब भारतवासियों को सरकार के ऊपर निर्भर नहीं रहना है।
गौ माता और नंदी महाराज की सेवा का दायित्व और संकल्प हम सब लोगों को लेना है। क्योंकि यह पुनीत पुण्यशाली कार्य करने में हम सक्षम है। गणेश चतुर्थी 04 सितंबर 2016 से लेकर आज दिनांक 07 सितंबर 2024 तक कुल 08 वर्षों में 277 क्विंटल 93 किलो आटे की रोटियां खातेगांव नगर मैं घूम रही बेसहारा गाय माता और नंदी महाराज को जन सहयोग से खिला दी गई है! आज दिनांक तक स्वैच्छिक जन सहयोग से जो राशि एकत्रित की गई!वह कुल रुपये 18,02976 (अठारह लाख दो हजार नौ सौ छियोत्तर रूपये) इस अवधि में व्यय हो चुकी है। सूचना प्रदाता- प्रोफेसर डॉ. अभय जैन “संयोजक” गौ सेवा समिति खातेगांव जिला देवास (मध्य प्रदेश)।