ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Khategaon News: अनूठी पहल – मुस्लिम जनों द्वारा एक बिटिया की शादी करके नई पहल की शूरूआत की।

प्रदीप साहू, Khategaon News: आज दिनांक 30/052024 को नगर खातेगांव एवं एतराफ के मुस्लिम जनों द्वारा एक बिटिया की शादी करके नई पहल की शूरूआत की। दुल्हन नगमा बी बिंते मरहूम हमीद शाह निवासी परशुराम कालोनी खातेगांव के पास का निकाह दूल्हा इरशाद शाह वल्द ईशाक शाह निवासी ग्राम पिपलानी (लहाडपुर) जिला हरदा के साथ मोहम्मदी गार्डन मोहम्मदी मस्जिद के पास बड़ा मोहल्ला खातेगांव जिला देवास म प्र में किया गया।

विगत दिनों जैसे ही नगर के कुछ मुस्लिम भाइयों को पता लगा कि नगमा बी के माता पिता नहीं हैं और चाचा, चाची ने पालन पोषण किया और अब उसकी शादी करने के लिए आर्थिक व्यवस्था में लगे हैं तो गरीब चाचा को बिटिया की शादी के लिए समूह लोन जैसे कदम नहीं उठाना पड़े, इसलिए मुस्लिम समाज जनों व बैतुलमाल ग्रुप खातेगांव एवं खिदमत ए खल्क ग्रुप खातेगांव द्वारा एक न ई पहल की गई जिसमें जिन जिन सामान व खर्च की जरूरत होगी तकरीबन सभी ने बांट लिए और भोजन, नास्ता व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, ठंडे पानी की व्यवस्था, दहेज सामान की व्यवस्था, चांदी रकम की व्यवस्था एवं नकद रूपयों की व्यवस्था में अपनी अपनी हिस्सेदारी कर बिना कर्ज व बिना बोझ के निकाह कार्यक्रम को अंजाम दिया।

दहेज की सामग्री के रूप में फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, पेटी, छत पंखा, पलंग, बिस्तर, मिक्सर, ओवन कूकर, प्रेस, भगोना, ग्रहस्थी का सामान आदि दिया गया। जो राशि कन्यादान के रूप में प्राप्त हुई उसको नगमा बी के नाम से फिक्स डिपॉजिट करने की बात दोनों पक्षों के समक्ष रखी गई जिस सहमति बनी और कन्यादान राशि को फिक्स डिपॉजिट किया जाएगा जिसमें नगमा बी के भविष्य में रुपयों की जरूरत पड़ने पर काम आ सकें।

सभी उपस्थित समाज जनों द्वारा दुल्हा दुल्हन को मुबारक बाद पेश की गई। वो उनके परिवार को सकुशलता पूर्वक जीवन निर्वाह करने की समझाइश दी गई। खुशी खुशी दुआओं के साथ बिटिया को बिदा किया गया। हमारी तंजीम आने वाले वक्त में और भी इस प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी लेने को तैयार है। वर्तमान वक्त के हिसाब से पर्यावरण पर विचार कर पौधारोपण हेतु 5000 सीड बॉल बनाने की योजना है। जिन छोटे, बड़े, गरीब, अमीर भाईयों ने जाहिराना एवं गाईबाना तरीके से आज के सफल निकाह आयोजन में सहयोग किया सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। अल्लाह हाफ़िज़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button