मध्य प्रदेश
Khategaon News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व विधायक आशीष शर्मा ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव भाजपा मंडल के पदाधिकारी डॉक्टर मनोज बैरागी के बड़े भाई पवन बैरागी के निधन का समाचार सुनते ही, एवं भाजपा मंडल के युवा पदाधिकारी विजय नाथ योगी रंथा के निधन की जानकारी मिलते ही अपने एक दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान ने खातेगाँव निवासी स्व. पवन जी बैरागी के निज निवास पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवारजन को सांत्वना दी।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी मंडल खातेगांव के पदाधिकारी युवा विजय नाथ योगी के निवास पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी दोनों परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर उन्हें संबल प्रधान कराया और प्रभु से कामना की थी इस संकट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।