मध्य प्रदेश
Khategaon News: खातेगांव क्षेत्र मे बरबाई फटा ब्रिज के ऊपर से गिरा ट्रक
Khategaon News: 03 जुलाई 2024 रात्रि 2 बजे ट्रक का ड्राइवर सादिक हुसैन खिड़कियां से इंदौर की ओर जा रहा था ट्रक में भार माल चने का वाटा था ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया ड्राइवर को गंभीर चोट आई शासकीय खातेगांव अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया, गंभीर चोट के कारण शासकीय हरदा अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज जारी है।
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट।
ये भी पढ़े- Khategaon News: बरसों पुराने मकान में खुदाई के दौरान निकले चांदी के सिक्के प्रशासन ने पहुंचकर की कार्रवाई