Khategaon News: आदिवासी नेता रामदेव काकोडिया मारपीट के आरोप में साथियों के साथ गिरफ्तार
Pradeep Sahu, Khategaon News: कुछ महीनो पहले जयस नेता रामदेव काकोडिया के भाई द्वारा लड़की भागकर ले जाने के कारण हुए विवाद में शुक्रवार को खातेगांव न्यायालय में फरियादी एवं आरोपित पक्ष की पेशी थी पेशी के बाद अपने गांव जाते वक्त फरियादी देवपाल वरकड़े पिता रमेश वरकड़े व उसके साथियों के रामदेव काकोडिया व उसके साथियों ने मारपीट की पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी देवपाल वरकड़े की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित रामदेव काकोड़िया व उसके साथियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी देवपाल वरकडे़ पिता रमेश वरकडे उम्र 32 साल नि0 ग्राम लकडानी थाना हरणगांव के द्वारा रिपोर्ट की गई कि आज से करीब 2 माह पुर्व फरियादी के काका की लडकी को रामदेव काकोडिया का छोटा भाई भगाकर ले गया था। जिसके कारण दोनो पक्षो मे विवाद हुआ था। जिसकी रिपोर्ट थाना हरणगांव मे हुई थी। उक्त प्रकरण मे कोर्ट पेशी हेतु वह अपने साथियो के साथ खातेगांव आया था कोर्ट पेशी के बाद घर लौटते समय दोपहर करीब 02.30 बजे इसी रंजिश के चलते रामदेव काकोडिया व उसके साथियो द्वारा फरियादी व उसके साथियो पर प्राण घातक हमला किया गया जिसमे फरियादी एंव उसका साथी देवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हुआ। एंव अन्य साथियो को भी चोटे आई फरियादी एंव उसके साथी देवेन्द्र को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया।
पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे आरोपी रामदेव काकोडिया, विपिन निवासी हरणगांव, आकाश पिता कालुराम उईके निवासी हरणगांव, सतीश ईवने निवासी करोंद टप्पर, मंशाराम निवासी काकडकूई, इमरत देवड़ा एंव अन्य के विरूद्ध खातेगांव थाने में अपराध क्रमांक 485/2024 धारा 126(2), 115(2), 109, 296, 351(2), 191(2), (3), 190, 324(4), बीएनएस (भा.द.वि की धारा 341, 323, 294, 307, 506, 147, 148, 149, 427 ) पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।