Khategaon News: ग्राम मालसगोदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न बिमारियों का किया इलाज
IDSSS संस्था निर्मल सदन खातेगांव द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में आसपास के ग्रामीण जांच एवं इलाज के लिए पहुंचे
प्रदीप साहू, Khategaon News: दिनांक 31 जुलाई 2024 को ग्राम मालसगोदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इलाज एवं जांच की गई। जिसमें सर्दी ज़ुकाम, बुखार, खांसी, बीपी, सिरदर्द, एलर्जी, उल्टी दस्त, विटामिन कैल्शियम आयरन की दवाईयां दी गई। बीमारियों का इलाज डॉक्टर वृदा राठी के द्वारा किया गया। 82 मरीजों का इलाज किया गया।यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर IDSSS संस्था निर्मल सदन खातेगांव द्वारा लगाया गया था।
इस दौरान संस्था की ओर से जयदीप सर, नीता मेडम, रोशल मेडम, आस्टिन सर,फादर मुकेश मचार, सिस्टर तारा, एनिमेटर राजेश बकोरे, विष्णु डोयरे आदि रहे। ग्रामीणों में सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र उईके, पूर्व सरपंच मगन मंसोरे, मनोज गुर्जर, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सचिव रमेश चंद्र कौशिक, सहायक सचिव लोकेश गुर्जर, पवन विश्वकर्मा, राजेश गोरशिया आदि का विशेष सहयोग रहा।