मध्य प्रदेश
Khategaon News: जितेंद्र यादव का दुखद निधन भावभीनी श्रद्धांजलि
Khategaon News: Khategaon नगर में गुरुवार को दोपहर में जैसे ही युवा समाजसेवी जितेंद्र यादव श्री जी मोबाइल खातेगांव के निधन का समाचार जिसने भी सुना मन दुखी हो गया । युवा व्यापारी जितेंद्र का अचानक निधन खातेगांव नगर के लिए अपूर्ण क्षति है। जीतू यादव बस स्टैंड पर मोबाइल के व्यापारी थे।
उनके अचानक निधन की खबर सुनकर नगर शोक में डूबा। समाजसेवी अंजना सिनेमा के मालिक विनोद यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश यादव, श्रीमती रजनी यादव के भांजे थे जीतू यादव। बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।