Breaking
7 Sep 2025, Sun

Khategaon News: चोरों ने एक ही रात में 5 घरों के ताले तोड़ लाखों का सामान उड़ाया

Khategaon News: Thieves broke the locks of 5 houses in one night and stole goods worth lakhs

प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर रविवार रात को नगर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया चोरों ने एक ही रात में नेमावर रोड स्थित रजत कुंज कॉलोनी में 5 सुने मकानों के ताले तोड़ करीब सोने चांदी के गहने एवं नकदी सहित 12 लाख से ज्यादा का माल ले उड़े सीसी टी वी फुटेज में दो चोर चेहरे पर कपड़ा बांधे सुने मकानों में घुसते दिखाई दे रहे हे!

Khategaon News

बैंक मैनेजर के घर से लगभग 10 लाख का सामान चोरी

HDFC बैंक मैनेजर राजेश झारनिया ने पुलिस को बताया कि वह रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने गांव गए थे सोमवार सुबह मुझे घर के सामने रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपके घर चोरी हो गई में घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा था पूरा सामान फैला हुआ था मेरे घर के अंदर गोदरेज में रखे करबी 8 से 9 तौले सोने एवं चांदी की ज्वेलरी जैसे सोने का एक हार, दो चुडीयां, एक चेन, तीन सोने की अंगुठी, एक सोने का लाकेट, एक पांचाली (पांच छोटे पैंडल वाली माला) एवं चांदी के एक जोड मोटी पायल (रमझोल), एक जोड पतली पायजब, पांच चांदी के सिक्के व तीन जोडी बिछिया एवं 30000 रुपये नगद गायब थे

कॉलोनी में रहने वाले प्रेम नारायण पंवार ने बताया कि उनकी घर से मंगलसूत्र और लगभग 25 हजार रुपए नकद गायब हैं। वहीं, जितेन्द्र गुर्जर के घर से चांदी की पायल-बिछिया और कुछ हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर

Khategaon News

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जांच के चलते इन घरों में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस आसपास के इलाकों और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *