मध्य प्रदेश
Khategaon News: ग्राम रंथा में एक माह में दो युवकों की मौत से छाया मातम, करंट लगने से युवक की मौत
प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के खातेगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम रंथा में अभी पिछले मा भाजपा के युवा कार्यकर्ता विजय नाथ की मौत के सदमे से ग्रामवासी बाहर भी नहीं निकाल पाए की आज फिर करंट लगने से एक 27 वर्षी युवक की मौत से क्षेत्र में मातम फैल गया।
खातेगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल से मिली जानकारी के अनुसार संदीप पिता सुरेश नाथ ग्राम रंथा में जो कि अपने खेत पर बने घर पर निवास करते हैं जहां ट्रांसफार्मर से घर की लाइट में डोरी लगाने के दौरान संदीप को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई शव को खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित किया और शव पीएम रूम में रखा।