Khategaon News: सूर्य को अर्ध अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महा छठ पर्व संपन्न।

Khategaon News: The great Chhath festival of folk faith concluded with the offering of offerings to the Sun.

प्रदीप साहू, Khategaon News: बिहार समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर सोमवार को उदीयमान सूर्य को अध्यं अर्पित करने के बाद लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ। इससे पूर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष को पष्ठी को छठ व्रतियों ने नदी व तालाब में जाकर सूर्यदेव का संध्या वंदन किया। उन्हें प्रसाद, फल, फूल, दूध, जल अर्पित कर परिवार व समाज के सुख, सौभाग्य व समृद्धी की कामना की। सप्तमी को अहले सुबह ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को भीड़ जुट गई।

Khategaon News

चारों तरफ छठ पूजा के मधुर संगीत से वातावरण गुंजित रहा, निर्जला उपवास किए व्रती सुबह चार बजे से ही नदी व तालाबों में कमर भर पानी में खड़े होकर सूर्य उदय होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। सूर्योदय होने तक उनकी आंखे आकाश को निहार रहीं, जैसे ही सूर्य देवता के दर्शन हुए हुए सूर्योदय वंदन किया। आस्था की अंजुरी से सूर्य देवता को दूध एवं जल से अर्ध अर्पित किया। उनकी आरती की, माहौल भक्तिभाव से ओतप्रोत रहा। बच्चों ने पटाखे जलाकर खुशीया मनाई। सेंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।

छठ व्रतियों के साथ इस महा पर्व में उपस्थित थे, भोपाल मध्य प्रदेश से संतोष राज साहू निज सचिव कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री रविकरण साहू जी तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन, श्रीमती नीलम राज साहू (कोषाध्यक्ष कर्मायणी जन कल्याण समिति भोपाल मध्यप्रदेश), दिल्ली शासकीय डॉक्टर नरहरि कुमार, डॉक्टर श्रीमती अनामिका साहू, बालदेव प्रसाद साह (शिक्षक), पूनम कुमारी (शिक्षिका), ब्रज भूषण भगत, सुमन कुमारी, पंकज कुमार प्रोफेसर, निर्मला कुमारी, इंजी. प्रशांत कुमार, वीरेंद्र प्रसाद साह, सुनीता देवी, रोहित कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार सहित सेंकड़ों परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Comment