Khategaon News: ग्राम पंचायत डिडाली में नदी पर बनाया स्टॉप डेम, बारिश में होगा जल संग्रह
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट, Khategaon News: “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है। खातेगांव विकासखंड में जिलाधीश ऋषभ गुप्ता जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में खातेगांव एसडीएम प्रिया चंद्रावत तहसीलदार अरविंद दिवाकर एवं जनपद सीईओ केपी राजोरिया के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में अभियान के तहत खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डिडाली में नदी एवं नाले की साफ-सफाई कर गहरीकरण का कार्य किया गया तथा जगह-जगह स्टॉप डेम बनाए गए हैं।
ये भी पढ़े- Harda Mandi Bhav: आज के कृषि उपज मंडी हरदा के भाव (दिनांक 13 जून 2024)
इन स्टॉप डेम के माध्यम से बारिश का पानी संग्रह होगा तथा जल संरक्षण भी होगा। खातेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायतों में नदी, नालों, तालाबों, कुओं एवं से गाद, गंदगी निकालकर साफ-सफाई की जा रही है तथा उनका गहरीकरण भी किया जा रहा है। ‘’जल गंगा संवर्धन” अभियान में जिले के नागरिकगणों से भी सहभागिता करने का आग्रह किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी विकासखण्डों में तालाब, बावड़ी गहरीकरण, नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है।
खातेगांव की प्रमुख नदियां गहरीकरण का कर रही है इंतजार
जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत खातेगांव विकासखंड
खातेगांव क्षेत्र के नागरिकों ने खातेगांव नगर की प्रमुख बागड़ी नदी गोनी नदी एवं जामनेर नदी की सफाई एवं गहरीकरण की मांग स्थानीय प्रशासन से की है यह चार प्रमुख नदियां खातेगांव क्षेत्र की बहुत ही जीवनदायनी है जहां मां नर्मदा की सफाई चल रही है लेकिन इन नदियों पर विशेष रूप से सफाई अभियान और गहरीकरण का कार्य यदि हो जाए तो भीषण गर्मी में जामनेर नदी गोनी नदी और बैगनी नदी के किनारे जो गांव है जहां पर मार्च अप्रैल में जल संकट की दस्तक रहती है यदि इन नदियों का गहरीकरण हो जाए तो यहां पर जल संकट की समस्या खत्म हो जाएगी।