प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव नगर के समाजसेवी राजेंद्र खरे अशोक खरे मुकेश खरे के पिताजी इंजीनियर बसंत खरे के दादाजी सीताराम खरे का गत दिनों निधन हो गया जिनकी अंतिम शव यात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए अंतिम संस्कार मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में किया गया।
सीताराम खरे के निधन पर दादाजी परहित सेवा संस्थान के रवि शर्मा माखन जोशी कैलाश माली प्रदीप साहू पूनम बिश्नोई सुनील अग्रवाल ओम पटेल अमृतलाल पासवान सतीश सोनी साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू संतोष पटेल प्रकाश साहू सुभाष साहू आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्ति की।