Khategaon News: बरसों पुराने मकान में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकले
इंदौर बैतूल मार्ग पर मिट्टी में ढूंढने पहुंचे सैकड़ो लोग सिक्के रोड पर लगा जाम मौके पर पहुंची पुलिस
संवाददाता प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव में महावीर मार्ग पर बरसों पुराने जैन समाज के अशोक सेठी, दिलीप सेठी परिवार के पैतृक मकान की खुदाई के दौरान 5 फीट नीचे मिट्टी में चांदी के सिक्के निकले।
मिली जानकारी के अनुसार जैन समाज के अशोक सेठी से जब हमारे प्रतिनिधि ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वर्षों पुराना पैतृक मकान इसके निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी हमने जेसीबी वाले को खुदाई का कार्य दिया था इस दौरान जेसीबी से मिट्टी खुदाई की जा रही थी और ट्रालियों में भरकर मिट्टी को अन्यत्र जगह डाली जा रही थी। उन्ही में से एक टाली मिट्टी खातेगांव डाक बंगला रेस्ट हाउस के पास एक दुकान पर डाली गई थी जहां कुछ लोगों को मिट्टी में चांदी के सिक्के के दिखाई दिए उसके पश्चात वहां पर लोगों का हुजूम लगा और बड़ी संख्या में लोगों ने मिट्टी के अंदर से सिक्के निकले इस दौरान लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई जिसके कारण इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस जवानों ने पहुंचकर लोगों की भीड़ को हटाया और नेशनल हाईवे पर जाम खुलवाया।
इसी दौरान अपनी दुकान पर बैठे अशोक सेठी एवं उनके परिजनों को लोगों ने बताया कि आपके यहां से जो मिट्टी खुद कर जा रही है उसमें चांदी के सिक्के निकल रहे हैं तब परिजन रेस्ट हाउस के पास जहां मिट्टी डाली थी वहां पहुंचे और देखा तो लोगों की भीड़ दिखाई दी फिर उन्होंने एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में उक्त मिट्टी को पुणे ट्राली में भर कर अन्यत्र स्थान पर ले गए इस दौरान ट्रॉली भरते समय भी कुछ सिक्के मिले जो उनके परिजनों ने दिखाएं इस प्रकार यह मामला प्रकाश में आया खुदाई में मिले सिक्के पर 1917 का सन डाला हुआ है इससे यह प्रतीत होता है कि आजादी के पहले के यह सिक्के हैं अंग्रेजी शासन के समय के।