Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon News: बरसों पुराने मकान में खुदाई के दौरान निकले चांदी के सिक्के प्रशासन ने पहुंचकर की कार्रवाई

Khategaon News: Silver coins found during excavation in a years old house, administration reached and took action

संवाददाता प्रदीप कुमार साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव में महावीर मार्ग पर बरसों पुराने जैन समाज के अशोक सेठी, दिलीप सेठी परिवार के पैतृक मकान की खुदाई के दौरान नीचे मिट्टी में चांदी के सिक्के निकले थे। खातेगांव नगर के महावीर मार्ग स्थित जैन समाज के वरिष्ठ सेठी परिवार दिलीप सेठी अशोक सेठी के यहां प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया तहसीलदार अरविंद दिवाकर से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पटवारी मोहन यादव एवं हर्षित शेख महावीर मार्ग स्थित शेट्टी के निवास पर पहुंचे जहां खुदाई के दौरान निकले एक घड़े एवं 21 चांदी के सिक्के को अपने कब्जे में लिया और मौका पंचनामा बनाया गया।

ये भी पढ़े- Khategaon News: बरसों पुराने मकान में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकले

Khategaon News

तहसीलदार दिवाकर ने बताया कि जिले की ट्रेजरी में जमा कराया जाएगा कहासे की एक मटकी एवं उसमें 1 विक्टोरिया चांदी का सिक्का जिसमें सन 1882 डाला हुआ है एवं 20 चांदी के सिक्के जिन पर 1912 1913 1917 1918 1919 सन डाले हुए हैं यह चांदी के सिक्के जप्त किए गए। तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने बताया कि थाना प्रभारी खातेगांव को जांच के लिए एक आवेदन दिया गया है जानकारी मिली कि मिट्टी में चांदी के सिक्के थे जो जहां मिट्टी खाली हुई थी वहां से अज्ञात लोगों ने बिन ले गए थे जिसकी जांच पड़ताल खातेगांव पुलिस करेगी और जिनके पास सिक्के मिलेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Khategaon News

विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि डाक बंगला मैदान के सामने जिस दुकान पर ट्रैक्टर ट्राली से या मिट्टी खली की गई थी वहां आसपास एवं अन्य राहगीरो ने वहां से चांदी के सिक्के बिन कर ले गए। महावीर मार्ग पर यह मकान सैकड़ो वर्ष पुराना है और खातेगांव नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार का यहां मकान है जहां पर मिट्टी में चांदी के सिक्के निकालने के बाद अभी खुदाई बंद है। खुदाई के दौरान एक मटकी का मामला प्रकाश में आया था अब देखना है की नीचे खुदाई में और कुछ मिलता है कि नहीं।

Khategaon News

ये भी पढ़े- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज (RGSA)अभियान पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDO)प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *