Breaking
5 Sep 2025, Fri

Khategaon News: 45 किलोमीटर की पदयात्रा कर श्याम भक्त पहुंचे खाटू के दरबार खातेगांव

Khategaon News: Shyam devotees reached Khatu's court in Khategaon after a 45 km trek

खातेगांव से प्रदीप साहू, Khategaon News: भारत भूमि पर श्रद्धा और आस्था का समागम देखने को मिलता है बाबा खाटू श्याम के परम भक्त सतवास कांटाफोड़ क्षेत्र से इस कड़कड़ाती ठंड में 45 किलोमीटर की पदयात्रा कर कर एकादशी को बाबा के दर्शन करने पहुंचे।

Khategaon News

जानकारी देते हुए सुनील ताम्रकार सतवास, अजय राठौर, विजय राठौर ,पंकज बाथम, चेतन बाथम, ऋतिक बसवार, सुमित ताम्रकार ,यशराज पवार सहित सतवास से करीब 11 शाम भक्त एवं कांटाफोड़ से श्याम भक्तों का काफिला खातेगांव की ओर निकला बाबा खाटू श्याम के पावन दर्शन के लिए एकादशी के महापर्व पर यह सभी पदयात्री अल सुबह खातेगांव पहुंचे हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर जय श्री श्याम जय श्री श्याम हारे का सहारा बाबा खाटू हमारा के जयकारे अजनास रोड पर गूंज रहे थे अजनास रोड से पद यात्रियों का काफिला नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बाबा खाटू श्याम दरबार पहुंचा।

जहां सभी पद यात्रियों ने बाबा के निशान को बाबा के श्री चरणों में अर्पित किए। बाबा का दर्शन पूजन कर अपनी यात्रा का समापन किया खाटू श्याम समिति की ओर से सभी पद यात्रियों का स्वागत व सम्मान किया गया। भारत भूमि पर आस्था देखने को मिलती है अल सुबह कडकड़ती ठंड में यह श्याम भक्त हाथों में निशान लिए बाबा का जयकारा करते हुए खातेगांव पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *